नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज होगी आलिया भट्ट और शाहरुख खान की डार्लिंग्स, एक्ट्रेस ने खुद किया कन्फर्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज होगी आलिया भट्ट और शाहरुख खान की डार्लिंग्स, एक्ट्रेस ने खुद किया कन्फर्म

शाहरुख खान और आलिय भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि

आलिया भट्ट का नाम इन दिनों बॉलीवुड की टॉप मोस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में
शुमार हो चुका है। इस वक्त एक्ट्रेस कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। बॉलीवुड
के साथ-साथ वह अब हॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं। पिछले काफी वक्त से
सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म डार्लिंग्स सुर्खियों
में बनी हुई है।

1653384813 280185241 415807810002443 758848841843489799 n

खबरों के मुताबिक फिल्म डार्लिंग्स की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और अब मूवी
पूरी तरह से रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि आलिया और किंग खान की ये फिल्म डिजिटल
प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी। इस फिल्म से जुड़ी के बहुत बड़ी अपटेड सामने आई है।
आलिया की बिग बजट फिल्म डार्लिंग्स ऑफिशियली अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

1653384836 shah rukh khan alia bhatt 1200

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडस पर अपनी आगामी फिल्म डार्लिंग्स को लेकर
एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आलिया भट्ट के साथ फिल्म की पूरी स्टार
कास्ट दिखाई दे रही है। आलिया वीडियो में फोन पर बात करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं
इस क्लिप में आलिया के साथ फिल्म की बाकि स्टारकास्ट अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स
की रिलीज को लेकर हिंट्स देते दिख रहे है।वही वीडियो पर नेटफ्लिक्स लिखा दिख रहा
है जिसका मतलब साफ है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएंगी।

बता दें कि इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करने जा
रही हैं। तो वहीं शाहरुख खान भी पर्दे के पीछे से ही इस फिल्म का हिस्सा होने वाले
है। डार्लिंग्स को शाहरुख खान-गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेट को-प्रोड्यूस कर
रही है। तो वहीं विशाल भारद्वाज डार्लिंग्स को गुलजार के लिरिक्स के साथ कम्पोज
करेंगे।

1653384847 74645234 2308716449440089 6478723508612087538 n

फिल्म की स्टोरी लाइन की बात करें तो डार्लिंग एक डार्क कॉमेडी मूवी होगी। मां
और बेटी की कहानी पर आधारित इस फिल्म में मुंबई के मिडिल क्लास फैमली को दिखाया
जाएंगा। ऐसे रूढ़िवादी परिवार में रहने के बावजूद दोनों कैसे अपने प्यार और हिम्मत
से अपनी एक अलग पहचान बनाती है।

1653384856 280561310 367775722058356 3966611962281282343 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आने वाले दिनों में अपने पति रणबीर कपूर के साथ
फिल्म
ब्रह्मास्त्रमें दिखाई देंगी। इसके
अलावा आलिया इस समय करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
की शूटिंग कर रही हैं।
फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।