फिल्मों से ब्रेक लेकर लंदन में कुछ इस अंदाज में क्वालिटी टाइम बिता रहे है आलिआ और रणबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्मों से ब्रेक लेकर लंदन में कुछ इस अंदाज में क्वालिटी टाइम बिता रहे है आलिआ और रणबीर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने एक्टिंग करियर को लेकर जितनी चर्चा में रहते है उससे

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने एक्टिंग करियर को लेकर जितनी चर्चा में रहते है उससे ज्यादा अपने रेलशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोरते है। इन दिनों दोनों काफी समय एक दुसरे के साथ ही बिता रहे है। 
1571902752 3
हाल ही में आलिया और रणबीर एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए लंदन पहुंचे हैं, हालांकि इस ट्रिप पर दोनों अकेले नहीं बल्कि उनके साथ कोई और भी है। आलिया लंदन इसलिए गई हैं ताकि वह अपनी बहन और होने वाले पति रणबीर कपूर के साथ कुछ क्वॉलिटी टाइम बिता सकें। 
1571902764 70937523 2486750168314634 6715164457920339649 n
अब लंदन में फैन्स के साथ आलिया और रणबीर के साथ फैन्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दोनों इन तस्वीरों में फैन्स के साथ स्माइल देते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि दोनों लंदन में एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रहे हैं। 
1571902772 73025850 224671158501577 4063199516745154724 n
एक तस्वीर में एक फैन के साथ सेल्फी के लिए पोज देते हुए आलिया और रणबीर एकदम फ्रेश और स्माइल करते नजर आ रहे हैं। आलिया ने सफेद टी-शर्ट पहनी हुई है, जबकि रणबीर ने ग्रे शर्ट और बीनी पहन रखी है। एक और तस्वीर में रणबीर भूरे रंग की हाफ जैकेट, नीली शर्ट और डेनिम्स में नजर आ रहे हैं और आलिया ने एक लंबा, गुलाबी फर कोट पहन रखा है।
1571902784 2
आलिया की बहन शाहीन ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आलिया और रणबीर दोनों अयान मुखर्जी की अगली फिल्म‘ब्रह्मास्त्र’में नजर आनेवाले हैं। 
1571902801 1
इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म‘गंगुबाई’और महेश भट्ट की फिल्म‘सड़क 2’और एस.एस। राजामौली की फिल्म‘आरआरआर‘ में भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।