बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जितनी शानदार अभिनेत्री है उतनी ही दिल की साफ़ भी मानी जाती है। एक स्टार होने के बावजूद आलिया का अपने दोस्तों के उतना ही करीब है जितना वो फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले थी। आलिया भट्ट को उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बना अभी बखूबी आता है और उनका चुलबुला अंदाज तो सब जानते ही है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आये है जो आलिया और उनके दोस्तों के बीच के रिश्ते को बयां करती है। आइये देखते है आलिया के फ्रेंडशिप गोल्स :
1.आलिया भट्ट की उनकी बेस्टीज के साथ मस्ती करते हुए अक्सर देखा जा सकता है।
2.आलिया भट्ट के गाने ‘कल मोर परदेसिया’ में कैटरीना कैफ ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन।
3.दुल्हन और ब्राइड्समेड्स के साथ आलिया भट्ट की तस्वीर भी है दोस्ती की मिसाल
4.आलिया भट्ट अपनी बेस्टी वेडिंग में कुछ इस तरह हो गयी थी भावुक
5.आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी है अच्छे दोस्त
6.आलिया भट्ट न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए
7.आलिया भट्ट और करण जौहर के बीच है खास बॉन्डिंग
8.आलिया भट्ट ने अपनी गर्ल गैंग के साथ अपने सबसे अच्छे दोस्त का जन्मदिन मनाया
9.आलिया भट्ट मां सोनी राजदान और BFF के साथ लंच-डेट के लिए जाते हुए
10.आलिया भट्ट अपने “पिता” करण जौहर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी
11.कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के साथ आलिया भट्ट का है स्पेशल बांड
12.कैटरीना कैफ ने अपने जन्मदिन पर ‘BFF’ की आलिया भट्ट के साथ सबसे अच्छी तस्वीर शेयर की
13.प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने मुंबई में एक साथ टूर पर नजर आयी
14.आलिया भट्ट और करण जौहर
15.सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आलिया भट्ट
16.शाहिद कपूर के साथ आलिया भट्ट
17.दीपिका पादुकोण के साथ आलिया भट्ट