बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्रह्मास्त्र का टीजर रिलीज होने से पहले अयान मुखर्जी संग माथा टेका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचीं आलिया भट्ट, ब्रह्मास्त्र का टीजर रिलीज होने से पहले अयान मुखर्जी संग माथा टेका

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का मोशन पोस्टर आज रिलीज होगा। इसका मतलब फिल्म का प्रमोशन भी आज ही से शुरू

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का मोशन पोस्टर आज रिलीज होगा। इसका मतलब फिल्म का प्रमोशन भी आज ही से शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले फिल्म कि लीड अदाकारा आलिया भट्ट और  निर्देशक अयान मुखर्जी बंगला साहिब पहुंचे। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई हैं। 
1639572122 4
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कि हैं, जिनमें आलिया और अयान बंगला साहिब गुरुद्वारे के पीछे वाले हिस्से में खड़े नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में आलिया ने लिखा- आशीर्वाद, आभार, रोशनी।

आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस सिर पर पल्ला लिए लाइट ग्रीन कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं अयान मुखर्जी ने शर्ट और जैकेट पहनी हुई है साथ ही एक्टर ने सिर पर रुमाल बांधा हुआ है। वहीं फैंस आलिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 
1639572132 2
अयान मुखर्जी ने पोस्ट की तस्वीरें   
जहां आलिया भट्ट ने बंगला साहिब की तस्वीरें पोस्ट की हैं, तो वहीं अयान मुखर्जी ने भी अपने इंस्टा हैंडल से एक फोटो शेयर की है। लेकिन अयान ने एक नोटबुक की फोटो साझा की है  जिस पर लिखा है- ब्रह्मास्त्र पोस्टर। अयान मुखर्जी ने ये नोटबुक शिवलिंग के समक्ष रखी हुई है। अयान ने लिखा है कि वह आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।

‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया-रणबीर साथ होंगे 
बताते चले, फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के अलावा रणबीर कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं। जबकि अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। वैसे तो ये फिल्म लॉकडाउन के पहले से बन रही है, लेकिन फिर कोविड के चलते इसकी रफ्तार में ब्रेक लग गया। वहीं अयान अब इस फिल्म को तीन भागों में रिलीज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।