बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। शादी और अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद एक बार फिर दोनों ही दोबारा अपने अपने काम पर लग गए हैं। वहीं दोनों की ही इस साल फिल्में आने वाली हैं। सबसे खास बात यह है कि इस साल दोनों पति-पत्नी की बीच क्लैश देखने को मिलने वाला है।
दरअसल, आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस साल 11 अगस्त को आलिया की फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस गेल गेडोट लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं थियेटर की जगह ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। यह फिल्म आलिया भट्ट के दिल के बेहद करीब है।
दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के शुरूआती महीने में की थी। पिछले साल आलिया अपनी फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हुई थीं। वहीं से उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सभी को दी थी। इस फिल्म आलिया एक्शन सीन भी करती नजर आने वाली हैं।
दिलचस्प बात ये है कि इसी दिन आलिया के पति रणबीर कपूर स्टारर एनिमल भी रिलीज होगी। एनिमल संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित एक क्राइम ड्रामा है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो कि हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी।
ऐसे में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश तो नहीं होगा। मगर दोनों सुपरस्टार्स की एक दिन फिल्म रिलीज होने का असर कही ना कही तो जरुर पड़ेगा। वैसे आलिया और रणबीर के लिए यह खुशी की बात होगी कि उनकी फिल्में एक ही दिन पर रिलीज होगी। एनिमल में रणबीर भी अपने एक्शन अवतार में दिखेंगे।
वैसे बता दें कि हाल ही में पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार आलिया और रणबीर किसी इवेंट में साथ में नजर आए। आलिया भट्ट रणबीर के साथ मस्ती करती नजर आईं। आलिया ने रणबीर से कहा, ”बेटा गाना गाओ।” आलिया का गाना गाते हुए वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल भी हो रहा है क्योंकि गाने के दौरान आलिया अपनी लाइन भूल गई तो रणबीर उनकी मदद करते दिखें।