Alia Bhatt की Heart Of Stone से होगा Ranbir Kapoor इस पैन इंडिया फिल्म क्लैश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt की Heart of Stone से होगा Ranbir Kapoor इस पैन इंडिया फिल्म क्लैश

हाल ही में माता-पिता बने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब अपनी जिंदगी में फिर से खूब एक्टिव

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। शादी और अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद एक बार फिर दोनों ही दोबारा अपने अपने काम पर लग गए हैं। वहीं दोनों की ही इस साल फिल्में आने वाली हैं। सबसे खास बात यह है कि इस साल दोनों पति-पत्नी की बीच क्लैश देखने को मिलने वाला है। 
1674130055 290820750 1056722961904404 5316241114880771835 n
दरअसल, आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस साल 11 अगस्त को आलिया की फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस गेल गेडोट लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं थियेटर की जगह ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। यह फिल्म आलिया भट्ट के दिल के बेहद करीब है।
1674130225 292820537 355925709952991 2105144931590754158 n
दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के शुरूआती महीने में की थी। पिछले साल आलिया अपनी फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हुई थीं। वहीं से उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सभी को दी थी। इस फिल्म आलिया एक्शन सीन भी करती नजर आने वाली हैं।
1674130264 292771237 183618154095038 7302697318203934709 n
दिलचस्प बात ये है कि इसी दिन आलिया के पति रणबीर कपूर स्टारर एनिमल भी रिलीज होगी। एनिमल संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित एक क्राइम ड्रामा है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो कि हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी।
ऐसे में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश तो नहीं होगा। मगर दोनों सुपरस्टार्स की एक दिन फिल्म रिलीज होने का असर कही ना कही तो जरुर पड़ेगा। वैसे आलिया और रणबीर के लिए यह खुशी की बात होगी कि उनकी फिल्में एक ही दिन पर रिलीज होगी। एनिमल में रणबीर भी अपने एक्शन अवतार में दिखेंगे।
1674130338 321569191 914105979587206 2765028087026638381 n
वैसे बता दें कि हाल ही में पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार आलिया और रणबीर किसी इवेंट में साथ में नजर आए। आलिया भट्ट रणबीर के साथ मस्ती करती नजर आईं। आलिया ने रणबीर से कहा, ”बेटा गाना गाओ।” आलिया का गाना गाते हुए वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल भी हो रहा है क्योंकि गाने के दौरान आलिया अपनी लाइन भूल गई तो रणबीर उनकी मदद करते दिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।