आलिया और रणबीर ने गुमनाम जगह पर इस खूबसूरत अंदाज में मनाया नए साल का जश्न, शेयर की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया और रणबीर ने गुमनाम जगह पर इस खूबसूरत अंदाज में मनाया नए साल का जश्न, शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड के पसंदीदा कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने नए साल 2020 के जश्न को एक साथ

बॉलीवुड के पसंदीदा कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने नए साल 2020 के जश्न को एक साथ मनाया और इस मौके पर उनके साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी भी साथ थे। तीनों ने समुन्दर किनारे शैंपेन के साथ इस जश्न को खास बनाया। 
1578043904 80
आलिया भट्ट ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में आलिया ने खुले आसमान के नीचे डिनर एजॉय करते और टिफ्फनी देखते हुए भी तस्वीर शेयर की है।   

इसके अलावा आलिया ने एक यॉट पर आराम फरमाते हुए , शैंपेन का मजा लेते हुए भी तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें कहां की है इस बारे में तो जानकारी नहीं मिल पायी है पर इतना जरूर है कि तीनों ने इस वेकेशन को जमकर एन्जॉय किया है। 

आलिया भट्ट द्वारा शेयर की गयी तस्वीरों में रणबीर भी नजर आ रहे हो पर राज़ी एक्ट्रेस ने इस वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो रणबीर और अयान के साथ बोट पर सेल्फी लेते नजर आ रही है। 

तस्वीर को कैप्शन देते हुए आलिया ने लिखा, ‘बेस्ट बॉयज (और गुड गर्ल )’। बता दें आलिया और रणबीर एक साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं और आलिया को हाल ही में कपूर परिवार के साथ क्रिसमस के सेलिब्रेशन में भी देखा गया था।
1578043943 ezgif.com webp to jpg (11)
ये खूबसूरत जोड़ी पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आने वाली है।  ये फिल्म इस साल रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस जोड़ी को कुछ समय पहले वाराणसी में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए भी देखा गया था।
1578043996 ezgif.com webp to jpg (12)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।