शहनाज गिल को लेकर अली जफर को हुई ये गलतफहमी, एक्टर ने कह डाली ये बड़ी बात! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज गिल को लेकर अली जफर को हुई ये गलतफहमी, एक्टर ने कह डाली ये बड़ी बात!

शहनाज गिल को बिग बॉस के बाद इतना फेम मिला कि अब बच्चा- बच्चा उन्हें पहचानता है। लेकिन

शहनाज गिल को बिग बॉस के बाद इतना फेम मिला कि अब बच्चा- बच्चा उन्हें पहचानता है। इस शो ने शहनाज की किस्मत ही पलट दी। इस शो के बाद उन्हें एक तरफ करोडो फैंस का प्यार मिल रहा है, वही दूसरी तरफ शहनाज को काम को लेकर भी कोई कमी नहीं है। अब तो वो बॉलीवुड मे भी डेब्यू करने वाली है। लेकिन पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर को शहनाज के बारे में बहुत बड़ी गलतफहती हो गई थी।
1663667686 1
एक इंटरव्यू के दौरान अली जफर ने बताया कि जब उन्होंने शहनाज का नाम सुना, तो उन्हें लगता था कि शहनाज गिल कोई पाकिस्तानी लड़की है। अली जफर ने उनके इस तरह की सोच रखने की वजह भी बताई। अली जफर ने बताया, ‘शहनाज बड़ा पाकिस्तानी सा नाम है। ये शहनाज गिल कौन हैं? क्या ये कोई पाकिस्तानी हैं? फिर मैंने उन्हें देखा, तो उनकी शक्ल भी काफी लाहौरी टाइप शक्ल है।’
1663667669 za
इसी इंटरव्यू मे पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने शहनाज गिल को लेकर और भी बहोत कुछ कहा। अली जफर ने यहां तक की शहनाज को एक बड़ा ऑफर भी दे दिया। अली जफर ने कहा कि अगर शहनाज गिल सुन रही हैं तो मैं उनके साथ अपने किसी सॉन्ग में कोलैबोरेट करना चाहूंगा। बता दें कि पिछले दिनों अली जफर काफी चर्चा में रहे थे जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने से इंकार किया था।
1663667323 ali zafar shah rukh khan r min
दरअसल पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने हंसते हुए इस बारे में कहा कि जब वो शाहरुख खान के साथ काम करते हैं तो बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है। 
1663667832 shehnaaz gill 5
वही फैंस को तो अब इस बात का इंतज़ार है कि वो कब शहनाज गिल और अली ज़फर को साथ देख पाएंगे। बता दे शहनाज जितनी अच्छी एक्टिंग करती है उससे कही ज़्यादा अच्छा गाना जाती है। ऐसे मे दोनों मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।