Jasmine Bhasin के साथ म्यूजिक वीडियो शूट करते हुए Ali Goni को लगी चोट, सामने आई वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasmine Bhasin के साथ म्यूजिक वीडियो शूट करते हुए Ali Goni को लगी चोट, सामने आई वीडियो

बिग बॉस रियलिटी शो से फेमस हुए अली गोनी जैस्मीन और भसीन टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में

बिग बॉस रियलिटी शो से फेमस हुए अली गोनी जैस्मीन और भसीन टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक है दोनों को बिग बॉस 15 के अलावा कई म्यूजिक वीडियोस में एक साथ देखा जा चुका है अब इनका एक नया वीडियो सामने आया है इस वीडियो के सामने आने के बाद अली गोनी को चोट लगी दिखाई दे रही है।
1692525771 [image] 8088231
 दरअसल जैस्मिन और अली गोनी का गाना सावन हाल ही में रिलीज हुआ है इसकी शूटिंग करते समय अली गोनी को चोट लग गई है सामने आई वायरल वीडियो में अली अपनी आंखों पकड़े दिखाई दे रहे हैं साथ ही इस दौरान जासमीन भी एक्टर के साथ खड़ी नजर आ रही है वीडियो में वह अली से पूछती है कि उन्हें सिकाई के लिए बर्फ चाहिए क्या?
1692525783 [image] 7095493
अली गोनी और जासमीन के बीच दोस्ती की शुरुआत खतरों के खिलाड़ी से हुई थी दोनों ने इस दौरान एक साथ सबसे ज्यादा उस समय पर समय बिताया था और अच्छे दोस्त बन गए थे बाद में इन्हें बिग बॉस 15 में एकसाथ देखा गया अली ने जासमीन के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री ली लेकिन जैस्मिन का सफर शो में जल्द ही खत्म हो गया था लेकिन अली गोनी टॉप 3 तक अपनी जॉनी पूरी कर बिग बॉस के घर से बाहर आए थे।
1692525794 screenshot 2
1692525807 screenshot 41692525811 screenshot 5
 लेकिन बाद में थी बिग बॉस की सफलता के बाद अली और जासमीन ने स्वीकार किया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं इन्हें एक साथ देखा जा चुका है विदेश में भी छुट्टियां मनाने जाते रहते हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अपने रिश्ते को नाम देते हुए शादी के बंधन में बनने वाले की हालत थोड़ी खराब है वीडियो सामने आने के बाद अली के लिए परेशान होते दिखाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।