अली गोनी ने नेशनल टेलीविज़न पर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता पर लगाया काम छीनने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अली गोनी ने नेशनल टेलीविज़न पर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता पर लगाया काम छीनने का आरोप

अली गोनी ने विकास गुप्ता पर उनसे प्रोजेक्ट छीनने का आरोप लगाया है। वैसे इससे पहले भी विकास

बिग बॉस के घर में इल्ज़ामो का सिलसिला तो चलता ही रहता है। अब एक बार फिर इस घर में सदस्यों ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। इस बार एक्टर अली गोनी ने इस मामले की शुरुवात की, उन्होंने घर में आते ही घर के दूसरे सदस्य पर इल्ज़ामो की बारिश कर दी। वो दूसरा सदस्य कोई और नहीं बल्कि शो में अभी- अभी आए मास्टरमाइंड यानी विकास गुप्ता है।     

1607942020 123594659 351454336155818 1560949776660873152 n

बता दे अली गोनी ने विकास गुप्ता पर उनसे प्रोजेक्ट छीनने का आरोप लगाया है। वैसे इससे पहले भी विकास पर ऐसे आरोप लग चुके है। अली के आरोपों को नकारते हुए विकास ने कहा कि उन्होंने कभी- भी किसी को काम करने से नहीं रोका है।

1607942270 screenshot 2

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में विकास गुप्ता को जैस्मीन भसीन से कहते हुए देखा गया कि वो उनसे कुछ पूछना चाहते हैं। विकास कहते हैं, ‘जो कुछ भी बाहर हुआ। कृपया उसके आधार पर कोई फैसला ना लें, जब तक कि आप कंफर्म नहीं कर लेती हैं।’

1607942314 shilpa shinde should focus on her work tv producer vikas gupta 2018 12 18

विकास, जैस्मीन से कहते हैं कि वो किसी की बताई गई बात पर रिएक्ट कर रही हैं। आपने मुझसे पूछा तक नहीं। विकास की बात के जवाब पर जैस्मीन कहती हैं कि अगर वो लोगों की सुनी-सुनाई बातों के आधार पर फैसला लेतीं तो, वो उनसे बात नहीं कर रही होंती। जैस्मीन कहती हैं, ‘अगर मैं फैसला ले रही होती तो आप से यहां बात भी नहीं करती। लेकिन मैं आप से अभी भी अच्छे से हूं। मैं चाहकर भी दोस्ती नहीं कर पाऊंगी।’

1607942409 122736492 2712876835590478 8007387235732458828 n

विकास कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है। जिस पर जैस्मीन कहती हैं कि वो इस बात को शो से बाहर जाने के बाद साफ करेंगे। विकास और जैस्मीन की बातचीत के बीच में अली कहते हैं, ‘एक ही नहीं, 5-6 लोगों ने बोला है।’ जिस पर विकास कहते हैं, ‘आपको लगता है कि मैं जैस्मीन के बारे में 5-6 लोगों से बात करुंगा।’ जिस पर अली कहते हैं, ‘मैं और जैस्मीन दोनों।’ विकास कहते हैं, ‘यह सच नहीं है। मैंने सिर्फ एक ही चीज बोली है कि आप दोनों के साथ मेरा अर्जेंटीना में एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा है।’ जिस पर अली कहते हैं कि आपको लगता है कि इस बात पर हम ऐसा बर्ताव करेंगे।

अली आगे कहते हैं कि उन्हें एक शो मिल रहा था लेकिन विकास गुप्ता ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। अली ने कहा, ‘मुझे शो मिलने वाला था। इसने मुझे वहां से निकलवा दिया। मना कर दिया।’ अली के आरोप को साफ़- साफ़ नकारते हुए विकास कहते हैं कि मैंने किसी को काम करने से कभी नहीं रोका है, ये उनकी लाइफ का उसूल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।