Ali Fazal ने ‘मिर्जापुर’ सीरीज छोड़ने का बना लिया था मन, कुछ इस तरह मिला ‘गुड्डू पंडित’ का किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ali Fazal ने ‘मिर्जापुर’ सीरीज छोड़ने का बना लिया था मन, कुछ इस तरह मिला ‘गुड्डू पंडित’ का किरदार

‘मिर्जापुर’ सीरीज के हर एक किरदार का नाम शायद लोगों को मुंह जुबानी याद होगा। बात करें सीरीज

बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा
आजकल वेब सीरीज और ओटीटी कंटेट का बोलबाला है। फिल्मों से ज्यादा दिलचस्पी लोगों
की वेब सीरीज में बढ़ती जा रही है। ऐसी कई वेब सीरीज आई है, जिनका नाम आज भी लोगों
के जहन में है। ऐसी ही एक वेब सीरीज रही
मिर्जापुर। इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके है और अब जल्द ही इसका तीसरा पार्ट भी रिलीज होने वाली है, लेकिन इसी बीच इस सीरीज के एक किरदार को लेकर
एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Farhan Akhtar's Excel Entertainment denies not paying Mirzapur 3 workers |  Bollywood - Hindustan Times

मिर्जापुर सीरीज के हर एक किरदार का नाम शायद लोगों को मुंह जुबानी याद होगा। फिर चाहे
तो
कालीन भईया का किरदार हो, गुड्डू पंडित का किरदार हो या फिर मुन्ना भईया का। बात करें सीरीज में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले एक्टर अली फजल की, तो इस किरदार ने उन्हें लोगों के
दिलों में वो पहचान दिलाई जो शायद उन्हें आज तक अपने निभाए किसी किरदार से नहीं
मिली होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि अली फजल को
गुड्डू पंडित नहीं बल्कि मुन्ना भईया का किरदार ऑफर हुआ था।

Ali Fazal on playing Guddu Pandit in Mirzapur 2: It was bit frustrating  this time | Entertainment News,The Indian Express

दरअसल, अली फजल को
पहले
मुन्ना भईया का रोल दिया जा
रहा था
, लेकिन वो उन्हें बिलकुल भी
अच्छा नहीं लगा जिसके कारण उन्होंने ये वेब सीरीज करने से ही मना कर दिया था। इस
बात का खुलासा खुद अली ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। अली फजल ने बताया था कि स्क्रिप्ट
पढ़ने के बाद उन्हें
गुड्डू का कैरेक्टर बहुत अच्छा लगा था क्योंकि उन्हें लगा कि
इसमें बहुत कुछ कर सकते है, लेकिन जब उन्हें कोई दूसरा ही रोल मिल रहा था तो उन्होंने
डेट्स न होने का बहाना करके रोल करने से ही मना कर दिया था। इसके बाद जब उन्हें कॉल
किया गया तो अली ने
गुड्डु भैया के लिए किरदार के लिए कोशिश करने का बात कही, और इस तरह से
उन्हें ये रोल मिला।

1665808782 310323482 195273609606719 3821080044229592607 n

अली फजल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में अली फजल
की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ शादी हुई है। अपनी शादी को लेकर बीते कई दिनों से अली
फजल सुर्खियों में छाए हुए थे, लेकिन आज उनके जन्मदिन के मौके पर अली का नाम एक
बार फिर से चर्चा में है और इस बात को जानकर जरूर लोग काफी हैरान होंगे कि जिस
गुड्डू पंडित के रोल में अली फजल ने जान डाल दी, जिस रोल को शायद उनसे
बेहतर कोई कर ही नहीं सकता था, वो रोल उन्हें ऑफर ही नहीं हुआ था।

Mirzapur Controversy: No Arrest For Producers Farhan Akhtar And Ritesh  Sidhwani

 मिर्जापुरसीरीज अब तक की सबसे पॉपुलर और सपुरहिट वेब सीरीज में
से एक है
। इसके पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया और
इसके पहले सीजन की सफलता के बाद इसका दूसरे सीजन भी धमाकेदार साबित हुआ।
मिर्जापुर के तीसरे सीजन की
अनाउंसमेंट हो गई है और अब दर्शकों को बस जल्द से जल्द इसके रिलीज होने का इंतजार
कर रहे है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।