मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी होने पर इमोशनल हुए अली फजल, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी होने पर इमोशनल हुए अली फजल, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का होश उड़ाने

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का होश उड़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल बॉलीवुड में इसी सीरीज का क्रेज फैंस के बीच जिस तरह से देखा गया था। उतना क्रेज तो शायद ही किसी सीरीज की हुई होगी। ऐसे में अब फैंस के लिए एक और एक्साइटिंग न्यूज़ सामने आ गयी हैं। जहां मिर्ज़ापुर अपने 3 तीसरे सीजन के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। और इस बात की जानकारी देते हुए सीरीज के लीड एक्टर भावुक भी हो गए हैं। 
1670235895 302399742 1263375167741348 8164363205217639670 n
दरअसल मिर्ज़ापुर को लेकर फैंस की इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं। सीरीज के लीड एक्टर और बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अली फजल ने मिर्जापुर की पूरी टीम के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है। साथ ही उन्होंने इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि इस सीजन का सफर उनके लिए बहुत अलग और शानदार रहा है।
Supreme Court Issues Notice to Makers of Mirzapur Web Series and Amazon  Prime - Law Trend
अली फजल ने लिखा, ‘ये मैसेज मेरी सबसे प्यारी टीम के लिए है। मिर्जापुर की दुनिया में आपके द्वारा लाए गए प्यार और कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मिर्जापुर सीजन 3 का सफर मेरे लिए बहुत अलग और शानदार रहा है। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं और गुड्डू पंडित उन सेट्स पर काम करने वाले व्यक्ति से प्रेरणा हासिल करते हैं।’

अली फजल ने आगे लिखा, ‘ये इस सीरीज के बाकी दो सीजन का एक्सपीरियंस भी मेरे लिए कुछ ऐसा ही था। हो सकता है कि आपको इसका एहसास न हो, लेकिन आप सभी ने मेरी इस तरह से बहुत मदद की है, जिसे मैं लिख नहीं सकता। ये मेरे को-एक्टर्स के लिए- आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं और आपको पता होना चाहिए कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। अंत में मैं अमेज़न और एक्सेल को धन्यवाद कहना चाहता हूं।’
1670235951 05ad1d12091d3d56332ed6dcbf5d2f3c3a7c084fd47d610f55d2725adbead01b. ri v ttw
मिर्ज़ापुर सीरीज के दोनों ही पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। जहां सीरीज के कहानी के लेकर सीरीज के सारे कास्ट भी फैंस को काफी पसंद आए थे। वही इस सीरीज के कई डायलॉग भी काफी फेमस हुए थे। जिसे आज भी लोग याद करते हैं। वही जब फैंस को इसके तीसरे सीजन के आने की खबर मिली थी तो वो ख़ुशी से झूम उठे थे। वही अब ये तिसरा सीजन कब और कहा टेलीकास्ट होता हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।