ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर आने वाली मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अगले सीजन का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से ‘मिर्जापुर 3’ का ऐलान हुआ है तब से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर ‘मिर्जापुर’ की दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुए थे। वहीं अब ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
दरअसल, फुकरे फेम अली फजल ने सोशल मीडिया पर ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर नया अपडेट साझा किया है जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी है कि ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है। इसी के साथ एक्टर ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
अली फजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और सेल्फी पोस्ट की है। वीडियो में स्टार कास्ट के साथ क्रू को चिल्लाते हुए देख सकते हैं। वहीं सेल्फी में सब लोग चियर्स करते दिख रहे हैं। जहां अली सबसे आगे खड़े होकर सेल्फी लेते दिख रहे हैं वहीं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी सभी मेंबर्स के साथ स्माइल करती दिख रही हैं।
अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए अली ने एक इमोशनल नोट साझा किया है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘ये मैसेज मेरी सबसे प्यारी टीम के लिए है। मिर्जापुर की दुनिया में आपके द्वारा लाए गए प्यार और कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मिर्जापुर सीजन 3 का सफर मेरे लिए बहुत अलग और शानदार रहा है। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं और गुड्डू पंडित उन सेट्स पर काम करने वाले व्यक्ति से प्रेरणा हासिल करते हैं।’
उन्होंने आगे अपने लिखा, ‘इस सीरीज और बाकी दो सीजन का एक्सपीरियंस भी मेरे लिए कुछ ऐसा ही था। हो सकता है कि आपको इसका एहसास न हो, लेकिन आप सभी ने मेरी इस तरह से बहुत मदद की है, जिसे मैं लिख नहीं सकता। ये मेरे को-एक्टर्स के लिए- आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं और आपको पता होना चाहिए कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। अंत में मैं अमेज़न और एक्सेल को धन्यवाद कहना चाहता हूं।’