Alaya F Lehenga Blouse Designs: सुपर स्टाइलिश अलाया के बोल्ड लहंगा ब्लाउज डिजाइंस हैं, यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alaya F Lehenga Blouse Designs: सुपर स्टाइलिश अलाया के बोल्ड लहंगा ब्लाउज डिजाइंस हैं, यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट

4498648393692254225137206576629406790541515n

अपने किसी भी लहंगा लुक में खूबसूरती के साथ यूनिक स्टाइल डालना चाहती हैं, तो बिना सोचे ये बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी स्कैलोपेड वी नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं

449874780500999968939308187044667761794655n

इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन आजकल फैशन इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं

4497892831552738982320156547715417067928346n

इस स्टाइलिश डिजाइन को आप आसानी से किसी भी इंडियन एथेनिक आउटफिट जैसे साड़ी, सूट और खासकर लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं

45872576611773622401806554550562553495320216n

ट्रेडिंग ब्लाउज नेक डिजाइंस में हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन आजकल सेलिब्रिटीज से लेकर आम मार्केट तक हर जगह काफी पॉपुलर और डिमांडिंग है

3090978108386570605076253315439815113323401n

किसी भी आम फैब्रिक के साथ बढ़िया और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप कुछ इस तरह के मिरर वर्क वाला ट्रेंडी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं

3122622991751610418547916530065774840200922n

इस लुक में अलाया ने येलो स्कर्ट के साथ बेहद खूबसूरत मिरर वर्क वाला ये गोल्डन स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है

31248774311366825872668623435826070326392577n

जो उनके सिंपल लहंगे को बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे रहा है, आप भी प्लेन लहंगे के साथ ये स्टाइल कर सकती हैं

16462675119663122401742545095380593073687687n

सभी एथेनिक लुक्स जैसे इंडियन साड़ी, लहंगा या इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स को स्टाइलिश और यूनिक टच देने के लिए इस तरह के रफल्ड स्लीव्स ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं

1674864955198556591918438649570149725600231n

आजकल ट्रेडिशनल लॉन्ग लहंगा स्कर्ट के साथ कई अलग-अलग तरह के लहंगे काफी पॉपुलर हैं

1671817523782302769338741019159001130257420n

आप भी कुछ अलग और डिफरेंट स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो अलाया का ये खूबसूरत डबल लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं

167373479928280907907667519101394305724157n

इस लुक में एक्ट्रेस ने स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज के ऊपर लॉन्ग फुल स्लीव्स श्रृग को कैरी किया है

1667967632016700246823203318817521347038538n

आप इस स्टाइल ब्लाउज को जरूर ट्राई कर सकती हैं

14630025828882202147792956811086920334778349n

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया अपने सभी लुक्स और स्टाइल को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं। और नए नए डिजाइनर आउटफिट्स ट्राई करना पसंद करती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।