जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है नयी आलिया, सोशल मीडिया पर खूब बटोर रही है सुर्खिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है नयी आलिया, सोशल मीडिया पर खूब बटोर रही है सुर्खिया

आलिया फर्नीचर वाला की जो एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी है। आलिया, सैफ अली खान स्टारर फिल्म‘जवानी जानेमन’से

बीते साल बॉलीवुड में सारा अली खान , जान्हवी कपूर , ईशान खट्टर जैसे स्टार किड्स ने बॉलीवुड डेब्यू किया और इस साल भी अब तक अनन्या पांडे , तारा सुतारिया , प्रनुतन बहल जैसे स्टारकिड्स डेब्यू कर चुके है।  इस साल और भी कई नए चेहरे बॉलीवुड डेब्यू करेंगे पर इन सब मे खास है आलिया। 
1560670203 1
जी हैं अब आप अगर सोच रहे है की आलिया ने तो काफी पहले बॉलीवुड डेब्यू किया हुआ है और अब वो एक नामचीन एक्ट्रेस है तो फिर दुबारा बॉलीवुड डेब्यू कैसे ? तो आपको बता दें हम आलिया भट्ट की नहीं बल्कि एक नयी आलिया की बात कर रहे है। 
1560670213 42384278 330827670825700 8957901896476176420 n
जी हाँ हम बात कर रहे है आलिया फर्नीचर वाला की जो एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी है। आलिया, सैफ अली खान स्टारर फिल्म‘जवानी जानेमन’से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में आलिया, सैफ की बेटी के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी।
1560670221 41585264 2130603377196178 4804475995511853301 n
 फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए आलिया जल्द ही लंदन जाएंगी और फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सैफ और अन्य कलाकारों के साथ वक्त बिताएंगी। नितिन कक्कड़ इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में तब्बू भी हैं। 
1560670230 26072232 330222057461965 7678385125532368896 n
आलिया ने कहा, ‘‘मैं उनमें से हूं जिन्हें अधिक तैयारी करना पसंद है और इस वजह से मैं एक हफ्ते पहले ही लंदन चली जाऊंगी। मैं अपने किरदार को बेहतर ढंग से समझना और स्क्रिप्ट को और अच्छी तरह से पढ़ना चाहती हूं। मैं प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ काम कर रहीं हूं जिन्हें मैं जानती हूं।
1560670237 21372938 691607741034416 8861034813214162944 n
आलिया ने आगे कहा, ” जाहिर तौर पर मैं डरी हुई हूं, इस डर को कम करने के लिए नितिन सर ने सोचा कि कैमरे के सामने जाने से पहले सेट पर चीजों को अच्छे से समझ लेना ही मेरे लिए लिए बेहतर होगा।’’ यह फिल्म इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी।”
1560670245 16585409 781020892052668 7586564772057841664 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।