लक्ष्मी बम में अक्षय का फर्स्ट लुक आया सामने, पिंक साड़ी और चूड़ियों में दिखाई दे रहे है खिलाड़ी कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लक्ष्मी बम में अक्षय का फर्स्ट लुक आया सामने, पिंक साड़ी और चूड़ियों में दिखाई दे रहे है खिलाड़ी कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने नवरात्रि के अवसर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’

एक तरफ जहां देश नवरात्र के रंग में रंगा हुआ है वहीं बॉलीवुड सितारे भी इन शुभ दिनों का भरपूर लाभ ले रहे है। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने नवरात्रि के अवसर पर अपनी आने वाली फिल्म  ‘लक्ष्मी बम’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। 
1570091198 04
इस फिल्म में अक्षय बेहद अनोखे अंदाज में नजर आ रहे है। ‘लक्ष्मी बम’ के फर्स्ट लुक में अक्षय पिंक कलर की साड़ी, गले में ताबीज और सिर पर बड़ी सी सिन्दूर की बिन्दी लगाए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आते ही अक्षय का ये फर्स्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है। 
1570091204 2
पोस्टर में आप देख सकते है अक्षय के बाल पीछे बंधे हैं और हाथों में पिंक चूड़ियां  नजर आ रही हैं । हालांकि तस्वीर  में अक्षय कुमार काफी गुस्से में दिखाई दे रहे है पर उन्होंने इस पोस्ट के जरिये फैंस को दुर्गा पूजा की सभी को शुभकामनाएं दी है। 

अक्षय ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा , ‘वह ऐसे कैरक्टर को निभाने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह एक्साइटेड भी हैं और नर्वस भी।’ फैंस को फिलहाल ये लुक काफी पसंद आ रहा है, अब देखना होगा की ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है। 
1570091211 02
आपको बता दें फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ साउथ की सुपरहिट हॉरर मूवी ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है। अक्षय इस फिल्म में किन्नर भूत का रोल प्ले करेंगे। कुछ समय पहले अक्षय ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमे वो काजल लगाते हुए नजर आ रहे थे। 
1570091219 01
‘लक्ष्मी बम’ का निर्देशन राघव लॉरेंस है, जिन्होंने ‘कंचना’ में अहम किरदार निभाया था और ‘कंचना’ के सीक्वल को भी राधव ने ही डायरेक्ट किया था। ‘लक्ष्मी बम’ अगल साल 5 जून को रिलीज होने की संभावना है।
1570091226 03
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो फिलहाल अक्षय रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग और ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन में भी बिजी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।