फिल्म सेक्शन 375 का ट्रेलर लांच पर 'दिल चाहता है ' के लिए अक्षय खन्ना ने कह दी ये बड़ी बात ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म सेक्शन 375 का ट्रेलर लांच पर ‘दिल चाहता है ‘ के लिए अक्षय खन्ना ने कह दी ये बड़ी बात !

फिल्म सेक्शन 375 के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में, अक्षय से पूछा गया कि क्या दिल चाहता है का

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना जल्द ही ऋचा चड्ढा के साथ कोर्ट रूम ड्रामा सेक्शन 375 में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था, जिसमें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा दोनों वकील के किरदार में रंग जमाते नजर आये।

1565781480 2

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में, अक्षय से पूछा गया कि क्या दिल चाहता है का सीक्वल बनेगा, जिसने अपनी रिलीज़ के बाद से अठारह वर्षों में ट्रेंड सेट किया है किया है। उन्होंने कहा, “मैंने फरहान से हमेशा कहा है कि जब तक हम सब पचास से ज्यादा न हो जाएं, तब तक दिल चाहता है 2 न बनाये । 
1565781507 1
अक्षय खन्ना ने आगे कहा , ” यह कोई मज़ा नहीं है अगर आप इसे 10-15 साल में बनाते हैं। आमिर 50+ के हैं और सैफ जल्द ही वहां पहुंचेंगे। मुझे थोड़ा और समय लगेगा, लेकिन फिर हम देखेंगे। तब ये फिल्म कमाल की होगी। 
1565781516 3
अपनी आगामी फिल्म ‘सेक्शन 375’ की रिलीज की तैयारी में लगे अभिनेता अक्षय खन्ना का मानना है कि ये फिल्म दर्शकों को शिक्षित करने से ज्यादा उनके बीच बहस और बातचीत को बढ़ावा देगा। 
1565781524 6
अक्षय खन्ना मंगलवार को यहां ‘सेक्शन 375′ की लॉन्चिंग के दौरान अपने सह-कलाकार ऋचा चड्ढा, राहुल भट्ट, मीरा चोपड़ा, निर्देशक अजय बहल और निर्माता कुमार मंगत पाठक के साथ मीडिया से मुखातिब हुए थे। सेक्शन 375’ भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 375 कानून पर आधारित फिल्म है।
1565781536 8
 फिल्म में ऋचा एक सरकारी वकील का किरदार निभा रही हैं जो अपनी मुवक्किल को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करती है, उनकी मुवक्किल एक फिल्म निर्माता(राहुल भट्ट) पर दुष्कर्म का आरोप लगाती है।
1565781543 4
वहीं आरोपी का केस अक्षय देख रहे हैं, जो अपने मुवक्किल को अनुच्छेद 375 के झूठे आरोप से बचाने की कोशिश करते हैं। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि वकील को अपने झूठे मुवक्किल को बचाना चाहिए या अपने विवेक की सुननी चाहिए। अक्षय ने कहा, “दर्शकों को शिक्षित करने से ज्यादा ‘सेक्शन 375’ इस मुद्दे को लेकर दर्शकों के बीच बहस की शुरुआत करेगा, जिसकी आवश्यकता भी है।”
देखिये सेक्शन 375 का ट्रेलर :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।