Akshaya Tritiya 2025: Bollywood Actress की तरह पहनें ये Stylish Yellow Saree - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akshaya Tritiya 2025: Bollywood Actress की तरह पहनें ये Stylish Yellow Saree

अक्षय तृतीया पर बॉलीवुड स्टाइल में पहनें येलो साड़ियाँ

Shraddha Kapoor yellow saree

श्रद्धा कपूर ने इसमें येलो साड़ी को मांग टिके के साथ स्टाइल किया है, जिसके बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है।

Kangana Ranaut looks mesmerising in the yellow saree look

कंगना रनौत ने इसमें येलो प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जो कि गर्मियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Alia Bhatt Dons Yellow Hued Bird Saree For Yaar Ki Shaadi Opts For Unique Braided Hairstyle

आलिया भट्ट इस येलो साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं, जिसे उन्होंने बन और चोकर के साथ स्टाइल किया है।

Madhuri Jacqueline and Chitrangda in beautiful yellow sarees

जैकलीन फर्नांडिस ने इसमें येलो मेट वाली साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर किया है, जिस पर फ्लोरल पैच दिए गए हैं।

Kiara Advani steals the show in a yellow saree at Dada Saheb Phalke Awards 22

कियारा आडवाणी प्लेन शिफॉन की साड़ी में काफी सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं, जिसे उन्होंने गजरे के साथ स्टाइल किया है।

download 36Sleevless Blouse : गर्मियों में इन Sleevless Blouse Designs से अपने लुक को बनाए Stylish download 50

जान्हवी कपूर ने इसमें साटिन की साड़ी को हैवी ब्लाउज के साथ पहना है, जिस पर हैवी बॉर्डर दिया गया है।

download 53

शिल्पा शेट्टी इस येलो साड़ी में काफी क्लासी लग रही हैं, जिसके ब्लाउज को मिरर वर्क से डिज़ाइन किया गया है।

download 54

मल्लिका शेरावत ने इसमें येलो साड़ी को वाइट ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट किया है, जिसे उन्होंने ओपन हेयर्स के साथ कंप्लीट किया है।

download 56

अदिति राव हैदरी ने येलो साड़ी को ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर किया है और दोनों ही रंग अक्षय तृतीया शुभ माने जाते हैं।

Yellow Saree

आप भी एक्ट्रेस की इन साड़ियों से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।