श्रद्धा कपूर ने इसमें येलो साड़ी को मांग टिके के साथ स्टाइल किया है, जिसके बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है।
कंगना रनौत ने इसमें येलो प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जो कि गर्मियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
आलिया भट्ट इस येलो साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं, जिसे उन्होंने बन और चोकर के साथ स्टाइल किया है।
जैकलीन फर्नांडिस ने इसमें येलो मेट वाली साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर किया है, जिस पर फ्लोरल पैच दिए गए हैं।
कियारा आडवाणी प्लेन शिफॉन की साड़ी में काफी सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं, जिसे उन्होंने गजरे के साथ स्टाइल किया है।
Sleevless Blouse : गर्मियों में इन Sleevless Blouse Designs से अपने लुक को बनाए Stylish
जान्हवी कपूर ने इसमें साटिन की साड़ी को हैवी ब्लाउज के साथ पहना है, जिस पर हैवी बॉर्डर दिया गया है।
शिल्पा शेट्टी इस येलो साड़ी में काफी क्लासी लग रही हैं, जिसके ब्लाउज को मिरर वर्क से डिज़ाइन किया गया है।
मल्लिका शेरावत ने इसमें येलो साड़ी को वाइट ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट किया है, जिसे उन्होंने ओपन हेयर्स के साथ कंप्लीट किया है।
अदिति राव हैदरी ने येलो साड़ी को ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर किया है और दोनों ही रंग अक्षय तृतीया शुभ माने जाते हैं।
आप भी एक्ट्रेस की इन साड़ियों से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं।