कनाडा कुमार बोलकर ट्रोल करने वालों पर बोले Akshay Kumar, “पासपोर्ट क्या है?” - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कनाडा कुमार बोलकर ट्रोल करने वालों पर बोले Akshay Kumar, “पासपोर्ट क्या है?”

अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर कनाडा कुमार कहकर ट्रोल किया जा रहा था। अब एक्टर ने इन

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार
यानि की अक्षय कुमार इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में एक्टर की फिल्म
रक्षाबंधन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिस्पांस मिल
रहा है। फिल्म के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग की जा रही थी।
अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर कनाडा कुमार कहकर ट्रोल किया जा रहा था। अब एक्टर
ने इन मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर उन्हें कनाडा की
नागरिकता क्यों लेनी पड़ी।

फिल्में नहीं चल रही थी इसलिए
कनाडा शिफ्ट हो रहा था- अक्षय

I am working today not because of money but for passion,' says Akshay Kumar  ahead of Bachchhan Paandey release | Bollywood - Hindustan Times

हाल ही में फिल्म रक्षाबंधन
के प्रमोशन के लिए एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें
कनाडा की नागरिकता क्यों लेनी पड़ी। इसका साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि वो
भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर चुके है। अक्षय बताते हैं कि
कई साल
पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं
14-15 फिल्में
नहीं चली
, तो लगा कि मुझे कहीं और काम करना होगामेरा एक दोस्त कनाडा में रहता है, उसने
मुझे वहां शिफ्ट होने की एडवाइस दी
कई लोग वहां काम के
लिये शिफ्ट हो रहे थे और वो इंडियन ही थे
मुझे
लगा कि अगर किस्मत साथ नहीं दे रही है
मुझे
कुछ करना होगा
मैं वहां गया,
नागरिकता के लिये आवेदन किया और मिल गई

मैं भारतीय हूं और रहूंगा-
अक्षय

Akshay Kumar On Canada Citizenship: फिल्म फ्लॉप होने पर कनाडा शिफ्ट होने  वाले थे अक्षय, इस वजह से बदला फैसला - Akshay Kumar says he has Canadian  citizenship for a reason Raksha

अक्षय ने आगे बताया कि कुछ
टाइम बाद उन्होंने अपना मूड बदला और बॉलीवुड में सफलता की ऊंचाईयों को छूना शुरू
कर दिया
। अक्षय ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए
कहा कि,
मेरे पास पासपोर्ट हैपासपोर्ट क्या है?
यह एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए होता हैमैं एक हिंदुस्तानी हूंसभी टैक्स भरता हूंमेरे पास वहां भी
टैक्स देने का ऑप्शन है
पर मैं अपने देश के
लिये करता हूं
कई लोग बहुत कुछ
कहते हैं
, पर मैं भारतीय हूं और रहूंगा

Akshay Kumar responds to question about joining politics. Here's what he  said | Bollywood - Hindustan Times

अक्षय कुमार ने इंटरव्यू
में आगे बताया कि वो भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं और जल्द ही उन्हें
भारतीय नागरिकता मिल जाएगी। एक्टर ने कहा कि दुख होता है जब उन्हें बार-बार अपने
भारतीय होने का सबूत देना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।