फिल्म पैडमैन की रिलीज़ आगे बढाने के लिए अक्षय ने की ये बड़ी 'डील', उड़ जायेंगे होश ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म पैडमैन की रिलीज़ आगे बढाने के लिए अक्षय ने की ये बड़ी ‘डील’, उड़ जायेंगे होश !

NULL

आज अगर संजय लीला भंसाली के दिमाग में कोई सवाल बार बार उठ रहा होगा तो वो ये किस मुहर्त में उन्होंने फिल्म पद्मावत बनाने की सोची थी। जब से इस फिल्म पर काम शुरू हुआ और अब जब फिल्म को रिलीज़ होने के लिए धक्के खाने पड़ रहे है विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है।

akshay and bhansaali अब तो राजपूत करणी सेना ने इस फिल्म की रिलीज़ के दिन यानि 25 जनवरी को भारत बंद आह्वाहन कर दिया है। ये तो तय है की फिल्म के रिलीज़ होने पर विवाद होना है।

padman and padmavati और अगर बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो इस सारे विवाद में एक तरफ ये भी चर्चा थी की ये बॉलीवुड फिल्म जब रिलीज़ होगी तो अक्षय की फिल्म पैडमैन से टकराएगी। अक्षय कुमार ने फिल्म पद्मावत को लेकर बढ़ते विवाद में कमाल की समझदारी दिखाई और अपनी फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया।

fgh 2साथ ही एक और जहाँ अपनी फिल्म को पद्मावत के साथ रिलीज़ करके नुक्सान झेलने की संभावना थी , अक्षय कुमार ने ऐसा मुनाफा कमाया है जो आपको शायद पता भी नहीं होगा।

akshay and bhansaali अक्षय और संजय लीला भंसाली ने साझा प्रेस कांफ्रेंस करके फिल्म पैडमैन की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया वहीँ न सिर्फ अक्षय कुमार को न सिर्फ संजय लीला भंसाली का भावुकता भरा धन्यवाद मिला वहीँ अक्षय को लेकर उन्होंने राउडी राठौर -२ बनाने का फैसला भी कर दिया।

padman and padmavati यानी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन के क्लैश को भी बचा लिया वहीँ नई फिल्म भी हथिया ही। वाकई अक्षय के दिमाग की तारीफ तो बनती है। अक्षय ने जब फिल्म पद्मावत का समर्थन किया तो संजय लीला भंसाली काफी इमोशनल हो गए थे।वाकई अक्षय सबके फेवरिट यूं ही नहीं है।

padman and padmavatiऔर 2018 की ओपनिंग इससे शानदार तो वो कर ही नहीं सकते। सुपरहीरो बनने से पहले ही वो सच के सुपरहीरो बन चुके हैं, पद्मावत की पूरी टीम और बॉलीवुड के उन फैन्स के लिए जो पद्मावत का इंतज़ार कर रहे हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।