Akshay Kumar का बजेगा डंका, बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी एक्टर की ये फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akshay Kumar का बजेगा डंका, बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी एक्टर की ये फिल्में

अक्षय कुमार की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा

अक्षय कुमार साल 2025 में बैक टू बैक फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। स्काई फोर्स के बाद केसरी चैप्टर 2, कन्नप्पा, हाउसफुल 5 और जॉली एल एल बी 3 जैसी फिल्में रिलीज होंगी। फैंस के लिए ये साल किसी जैकपॉट से कम नहीं होगा।

बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया उर्फ अक्षय कुमार इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में एक साथ करने के लिए जाने जाते हैं। साल 2025 की शुरुआत होते ही एक्टर ने अपनी फिल्म स्काई फोर्स के जरिए दमदार एंट्री की। हालांकि फैंस की ओर से इस फिल्म पर मिक्स्ड रिव्यूज देखने को मिले। वहीं अब जल्द ही अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 के जरिए एक ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा लेकर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद भी अक्षय कुमार बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि खिलाड़ी भैया का एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर डंका बजने वाला है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी है वो फिल्में।

फिल्म कन्नप्पा

‘केसरी चैप्टर 2’ के बाद अक्षय कुमार फिल्म कन्नप्पा में नजर आने वालेहैं। हालांकि एक्टर इसमें कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, साउथ सुपरस्टार प्रभास, मोहनलाल और विष्णु मंचू अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।

हाउसफुल 5

इसके अलावा फैंस अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, 2010 में आई फिल्म हाउसफुल यह पांचवा सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय के साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, नरगिस फाकरी, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह और सोनम बाजवा जैसे कई नामचीन सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

6‘Kesari Chapter 2’ का टीजर आउट, जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान सुनाएंगे Akshay Kumar

जॉली एल एल बी 3

इसके बाद अक्षय कुमार की ब्लैक कॉमेडी लीगल ड्रामा फिल्म जॉली एल एल बी 3 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। साल 2025 में अक्षय कुमार की फिल्मों की लिस्ट देखने के बाद ये तो साफहै कि एक्टर के फैंस के लिए ये साल किसी जैकपॉट से कम नहीं होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।