रीमेक फिल्म बनाने के चक्कर में कम हुई अक्षय कुमार की ब्रैंड वैल्यू, अब 'सेल्फी' पर सबकी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रीमेक फिल्म बनाने के चक्कर में कम हुई अक्षय कुमार की ब्रैंड वैल्यू, अब ‘सेल्फी’ पर सबकी नजर

अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार भी हर दूसरे साल इन्हीं फिल्मों का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं। साउथ

बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का दौर पिछले काफी समय से चलता आ रहा है एक के बाद
एक रीमेक फिल्में बनाई जा रही है जिनमें कुछ तो फैंस का दिल जीतने में कामयाब भी
रही हैं लेकिन कुछ को तो दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। जब से साउथ फिल्में देश
और दुनिया में बड़े स्केल पर रिलीज होनी शुरू हुई है तब से तो मानों रीमेक फिल्मों
का मार्केट गिरना चालू हो गया है। जहां इन दिनों बाहुबली
, केजीएफ, आरआरआर और पुष्पा
द राइज जैसी साउथ फिल्में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

1651307795 rrr success

साउथ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई ने बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर तो
जैसे रोक लगा दी है। एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटती दिखाई दे
रही है। ऐसे में साउथ और बॉलीवुड के बीच एक अलग ही जंग छिड़ गई है। वहीं कुछ ऐसे
भी एक्टर्स है जो अभी भी साउथ फिल्मों के रीमेक बनाने में बिजी है।

1651307810 747785 instagramphotodownload.comakshaykumar 2

अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार भी हर दूसरे साल इन्हीं फिल्मों का हिंदी रीमेक
लेकर आ रहे हैं। साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली यह फिल्में बॉलीवुड में
फ्लॉप हो रही हैं। यही कारण है कि रीमेक कुमार बने खिलाड़ी कुमार की ब्रैंड वैल्यू
में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है। इसके बावजूद एक्टर कई साउथ फिल्मों के
रिमेक बनाने में बिजी है। इस लिस्ट में उनकी फिल्म सेल्फी और मिशन सिंड्रेला शामिल
है
, जिन पर सभी की नजरें टिकी
है।

1651307828 275857599 521748989341809 4625441763939479913 n

हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म बच्चन पांडे भी फैंस के दिलों में अपनी जगह नहीं
बनाई। बच्चन पांडे बॉबी सिम्हा द्वारा निर्देशित तमिल ब्लॉकबस्टर
जिगरथंडाकी रीमेक थी। अक्षय और कृति स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर
68.61 करोड़ रुपये कमाकार फ्लॉप साबित हुई। जबकि
जिगरथंडाने बॉक्स ऑफिस पर
खूब धमाल मचाया था।

बच्चन पांडे से पहले अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मीदर्शकों को
प्रभावित करने में असफल रही थी
, वहीं इसकी तमिल
फिल्म
कंचनाएक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। कियारा
आडवाणी और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के बॉलीवुड संस्करण का निर्देशन राघव
लॉरेंस ने किया था।

1651308236 278162560 2031773537004738 2955567295164433811 n

हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन सिंड्रेलारिलीज हुई है। यह फिल्म
तमिल मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर फिल्म
रत्सासनकी हिंदी रीमेक
है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में है।
रत्सासनका हिंदी डब्ड
वर्जन दर्शकों ने देखा होगा
, उसका नाम मैं हूं दंडाधिकारीहै।

1651308285 dharma productions prithviraj productions magic frames and cape of good films announce selfiee starring akshay kumar and emraan hashmi 001

अपनी पिछली रीमेक फिल्मों के बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बावजूद खिलाड़ी
कुमार इस फॉर्मूले पर लगातार काम कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग
फिल्म सेल्फी की घोषणा की थी। यह फिल्म सुपरहिट मलयालम फिल्म
ड्राइविंग लाइसेंसका हिंदी रीमेक है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली
है।

1651308266 emuuuuu

फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरूचा और इमरान हाशमी नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन राज मेहता द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय और
इमरान की जोड़ी साथ देखने को मिलने वाली है। हालांकि इन दोनों की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर
कितना कमाल दिखा पाती है इसका पता तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।