क्या आप जानते हैं,अक्षय कुमार का पहला प्यार ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि ये अभिनेत्री थी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते हैं,अक्षय कुमार का पहला प्यार ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि ये अभिनेत्री थी

अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड अफेयर की शुरूआत अभिनेत्री पूजा बत्रा के साथ करी थी। यह बात उस

अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड अफेयर की शुरूआत अभिनेत्री पूजा बत्रा के साथ करी थी। यह बात उस वक्त की है जब अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करी थी। उस समय जहां अक्षय कुमार फिल्मों में अपनी किस्मत अजमा रहे थे तो वहीं पूजा भी मॉडलिंग किया करती थी। लेकिन अक्षय कुमार को जैसे ही धीरे-धीरे फिल्में मिलने लगी उन्होंने पूजा से दूरी बनानी शुरू कर दी और अपना पूरा का पूरा ध्यान अपने फिल्मी कैरियर की ओर लगा दिया।

Akshay Kumar talks about Gold Medal in Olympic Games read details

अक्षय कुमार ने अभिनेत्री पूजा बत्रा की वजह से बॉलीवुड में ली एंट्री

17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली पूजा साल 1993 में 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था। वहीं पूजा ने फिल्म ‘विरासत’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही थी।Pooja Batra Birthday 4 1540578005 rend 1 1

इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर और तब्बू भी नजर आए थे। पूजा ने फिल्म हसीना मान जाएगी, ‘कहीं प्यार ना हो जाए, जोड़ी नंबर 1, नायक, परवाना’, ‘इत्तेफाक’, ‘हम तुम शबाना’, ‘भाई’, ‘साजिश’, ‘चंद्रलेखा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। मॉडलिंग के दिनों में पूजा बत्रा और अक्षय कुमार की मुलाकात हुई थी।

Pooja Batra Birthday 2 1540577959 rend 1 1

बता दें कि जिस वक्त अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और वह खूब स्ट्रगल कर रहे थे तो उस समय पूजा बॉलीवुड की सुपरहिट मॉडल के तौर पर जानी जाती थी। ऐसे में पूजा के साथ अक्षय का अफेयर खिलाड़ी कुमार को बहुत फायदा पहुंच गया।Pooja Batra Birthday 1 1540577949 rend 1 1

इतना ही नहीं पूजा अक्षय को अपने साथ बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी पार्टियों में साथ ले जाने लगी थी। वहां पर अक्षय कुमार को बड़े और मशहूर लोगों से मिलने का मौका भी मिला। जिससे अक्षय कुमार को फिल्मों में काम करने का अच्छा खासा चांस भी मिला।

Pooja Batra Birthday 3 1540577979 rend 1 1

देखते ही देखते जब अक्षय कुमार ने फिल्म खिलाड़ी में काम करना शुरू कर दिया तो उस समय अक्षय का अफेयर आयशा जुल्का के साथ शुरू हो गया और इसी के साथ पूजा उनसे दूर होती चली गई।

pooja batra khiladi

पूजा और अक्षय अभी भीं दोस्त हैं। यहां तक कि साल 2017 में अक्षय ने ‘मिरर गेम्स’ फिल्म की स्क्रीनिंग में आकर सभी को चौंका दिया था। पूजा बत्रा ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम किया है।

Pooja Batra Birthday 6 1540578093 rend 1 1 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।