'राउडी राठौर' के सीक्वल में एक बार फिर अक्षय कुमार दिखाएंगे जलवा, बाहुबली के राइटर लिख रहे हैं स्क्रिप्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘राउडी राठौर’ के सीक्वल में एक बार फिर अक्षय कुमार दिखाएंगे जलवा, बाहुबली के राइटर लिख रहे हैं स्क्रिप्ट

खबर आ रही है कि अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली एक बार फिर से साथ काम करने

हाल ही में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल का ऐलाना हुआ है और अब अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल की भी खबर आ गई है। इस खबर को खुद बाहुबली के राइटर्स में से एक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कंफर्म किया है। वो खुद इस सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल को कंफर्म करते हुए उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखने के लिए अप्रोच किया था। प्रसाद ने ओरिजनल तेलुगू फिल्म को भी लिखा था। हालांकि ये सीक्वल सिर्फ हिंदी के लिए लिखा जा रहा है।
विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि मैं अभी राउडी राठौर 2 की स्क्रिप्ठ लिख रहा हूं। क्योंकि भंसाली साहब ने सीक्वल लिखने के लिए मुझसे संपर्क किया था। मैं जल्द ही इस स्क्रिप्ट को पूरी कर लूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म के निर्देशक के बारे में कोई जानकरी है।
1640158747 akshay kumar1
वही रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि, सोनाक्षी सिन्हा पारो की भूमिका में एक बार फिर से नजर आ सकती हैं। साथ ही फिल्म में शिवा और पारो के मुख्य किरदारों के सीक्वल में दिखने की उम्मीद है। इस सीक्वल की कहानी पूरी तरह से नई होगी। जल्द ही फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी। ये फिल्म अगले साल 2022 के अंत मे फ्लोर पर आने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म राउडी राठौर हिट तेलुगु फिल्म विक्रमार्कुडु की रीमेक है, जिसकी स्क्रिप्ट को के वी विजयेंद्र ने ही लिखा था। साल 2012 में आई फिल्म में अक्षय कुमार ने डबल शिवा और आईपीएस विक्रम सिंह राठौर का किरदार निभाया है। एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी मुख्य रोल प्ले किया है। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।