कुशल पंजाबी की मौत से आहत अक्षय कुमार अब इस मुद्दे पर बनाएंगे फिल्म, युवाओं को दिया संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुशल पंजाबी की मौत से आहत अक्षय कुमार अब इस मुद्दे पर बनाएंगे फिल्म, युवाओं को दिया संदेश

सामाजिक मुद्दों को लेकर पैडमैन , टॉयलेट – एक प्रेम कथा जैसे मुद्दों पर फ़िल्में बना चुके अक्षय

सामाजिक मुद्दों को लेकर पैडमैन , टॉयलेट – एक प्रेम कथा जैसे मुद्दों पर फ़िल्में बना चुके अक्षय कुमार ने पिछले साल अक्षय ने कहा था कि वह दहेज की समस्या पर एक अच्छी कहानी ढूंढ रहे हैं। अब अक्षय को एक ऐसा मुद्दा मिला है, जो इस वक्त पूरे देश में एक गंभीर समस्या बना हुआ है। 
1578134924 900
हाल ही में डिप्रेशन से जूझ रहे टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की खुदकुशी की खबर से शॉक हुए अक्षय कुमार ने तय किया है कि वह डिप्रेशन जैसी गंभीर और बड़ी समस्या पर फिल्म बनाएंगे। 
1578134929 ezgif.com webp to jpg (21)
अक्षय कुमार ने कुशल पंजाबी के डिप्रेशन और खुदकुशी पर भी बात की और दु:ख व्यक्त किया। अक्षय ने कहा कि पूरा भारत डिप्रेशन की इस समस्या से ग्रसित हो रहा है, इस विषय पर वह फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे। 
1578134935 ezgif.com webp to jpg (22)
अक्षय ने कहा, ‘‘मैंने उनके ( कुशल पंजाबी ) के साथ काम किया है, दो फिल्मों में वह मेरे साथ थे। सभी लोगों के पास अपनी अलग समस्याएं हैं, कुछ लोग भाग्यवान होते हैं, जो अपनी समस्याओं को समझदारी से सुलझाते हैं, लेकिन कुछ लोग समस्या को संभाल नहीं पाते हैं। परिवार भी मायने रखता है, हम सबको पता नहीं कि लोग इस तरह का कदम (डिप्रेशन के दौरान आत्महत्या) कैसे उठा लेते हैं।’’ 
1578134941 ezgif.com webp to jpg (23)
अक्षय ने आगे कहा, ‘‘इस तरह का कदम उठाने के पीछे भी जरूर कोई वजह होती होगी, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं कि दोस्तों, आप बहुत साहसी बनिए, अपनी परेशानियों का सामना करिए, यह जो जीवन आपके पास है, वह बहुत खूबसूरत है, आपका सुंदर शरीर है, आपके माता-पिता ने आपको जन्म दिया, आपकी परवरिश की है, इस जीवन को ऐसे ही न व्यर्थ गवाएं, समस्याएं सभी के पास हैं।’’ 
1578134971 98
अक्षय ने कहा, ‘‘यदि कभी मुझे डिप्रेशन के विषय में फिल्म बनाने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर इस डिप्रेशन पर फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि यह बहुत बड़ी समस्या है, भारत देश के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। एक उदासी से भरे दिमाग में क्या होता है, मैं इस विषय पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा।’’ 
1578134980 99

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।