अक्षय कुमार को केआरके ने मारा ताना, इस बार गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से जुड़ा है विवाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार को केआरके ने मारा ताना, इस बार गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से जुड़ा है विवाद

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि उनकी

टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में है। उन्होंने जेवलिन थ्रो में यह गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है। उनकी इस जीत पर पूरे देश में खुशी की लहर है। आम से लेकर खास तक, हर कोई नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दे रहा है। उनकी जीत को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी वायरल हुईं। उनमें से एक पोस्ट अक्षय कुमार को लेकर भी रही।
1628591204 thequint 2021 08 03052b26 fd71 45ae 8811 88ae22f6e005 thumbnail 07081 ap08 07 2021 000204b
दरअसल टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि उनकी बायोपिक बनती है तो उसमें अक्षय कुमार उनकी भूमिका अदा करेंगे। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि अगर एक्टर की कोई बायोपिक बनती हैं तो नीरज चोपड़ा उसमें काम करें क्योंकि वह भी गुड लुकिंग हैं। अब अक्षय कुमार के इस बयान पर केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
1628591257 akshay kumar
खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके अक्सर फिल्मी सितारों के लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं और उनपर निशाना भी साधते रहते हैं। अब उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अक्षय कुमार ने कहा- नीरज चोपड़ा को मेरी बायोपिक में मेरा रोल करना चाहिए। अक्की भाई ये अच्छा आइडिया है। कम से कम लोगों को ये पता चलेगा क्यों आपने कनाडियन बनने के लिए भारतीय नेशनलिटी को छोड़ा। और आपने कनाडा में कितना माल पार किया और कैसे किया? मैं आपकी इस बायोपिक का फर्स्ट शो देखूंगा।’

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के लिए किया केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दे कि केआरके अक्सर फिल्मी सितारों और उनकी फिल्मों की क्रिटीसाइज करने की वजह से चर्चा में रहते हैं। हालांकि उन्हें बहुत बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। 

1628591319 krk diagnosed with stomach cancer actor upset over unfulfilled wish to work with big b
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बेल बॉटम को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर वह काफी एक्साइटेड भी हैं। अक्षय कुमार फिल्म बेल बॉटम का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।