हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'एवेंजर्स' का कॉमेडी वर्जन बनाना चाहते है अक्षय कुमार , ये होगी टीम ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘एवेंजर्स’ का कॉमेडी वर्जन बनाना चाहते है अक्षय कुमार , ये होगी टीम !

‘हाउसफुल 4’ की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वे इस फ्रेंचाइजी

 ‘हाउसफुल 4’ की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वे इस फ्रेंचाइजी के पिछले हिस्सों के सभी प्रमुख कलाकारों के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं।
1569754870 103
बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और चंकी पांडे के अलावा फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ मुंबई में शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए । 
1569754878 104
मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने कहा, ‘नाडियाड और मैं सोच रहे थे कि हमें एक ऐसी फिल्म बनानी चाहिए, जिसमें हम सभी कलाकारों (‘हाउसफुल’ फिल्म के कलाकार ) को एक साथ लाएं। मेरा मानना है कि यह हमारे वर्जन का ‘एवेंजर्स’ होगा, लेकिन ये कॉमेडी ‘एवेंजर्स’ होगा।’
1569754886 101
‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, असिन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं। हालांकि अक्षय के अलावा रितेश देशमुख और चंकी पांडे इस फ्रेंचाइजी के हर सीरीज में शामिल रहे हैं। 
1569754894 100
अक्षय ने आगे कहा, ‘वे (सभी कलाकार) हमेशा ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे। हम हमेशा उनके बारे में सोचते हैं और बात करते हैं।’
1569754903 102
 आपको बता दें हाल ही में  ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था और इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर धमाकेदार रेस्पॉन्स मिला है। फिल्म हाउसफुल 26 अक्टूबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।