अक्षय कुमार का पुराना विवादित बयान एक बार फिर हुआ वायरल,सोनाक्षी ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार का पुराना विवादित बयान एक बार फिर हुआ वायरल,सोनाक्षी ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। तो वहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिंहा अपनी फिल्म दबंग 3 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। अक्सर ऐसा होता है जब सोनाक्षी अपनी कई ग्लैमरस फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। 
लेकिन इस बार सोनाक्षी अपनी किसी फोटो की वजह से लाइमलाइट में नहीं बनी हुई बल्कि वो अक्षय कुमार के एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। 
1571392053 sonakshi might
दरअसल माजरा कुछ यूं है कि बीते कुछ दिनों से अक्षय कुमार के एक काफी पुराने इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउड़ी राठौर’ के फिल्म प्रमोशन के समय का है। 
1571392110 image w1280
अक्षय जब इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे तब उनसे इंटरव्यू के दौरान प्रश्न किया गया कि आपको कैसी अभिनेत्री पंसद है तब अक्षय ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि मैं शुद्घ पंजाबी हूं और मैं उन अभिनेत्रियों को पंसद करता हूं जो हरी-भरी होती हैं न कि चुसा हआ आम। वहीं अक्षय ने सोनाक्षी के बारे में बताया कि वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं। खाते-पीते घराने की लगती हैं जिसका अपना एक्टिंग स्टाइल है जो टिपिकल इंडियन फिगर रखती हैं न कि जीरो साइज। 
तो बस फिर क्या था अक्षय ने यह बात कही नहीं अब इतने दिन बीत जाने के बाद खिलाड़ी कुमार को  इस बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। क्योंकि सोनाक्षी ने अब अपने आपको अच्छी तरह से फिट कर लिया है। 
1571392200 sonakshiakshay
यह वीडियो 2012  का है लेकिन अक्षय की इन सारी बातों को लेकर उन्हें अब एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है और 2019 में फिर से यह वायरल हो रहा है। लोग उन्हें महिलाओं से नफरत द्वेष करनेवाला बता रहे हैं। 
1571392650 thumb
अब सोनाक्षी कहां चुप बैठने वालों में से हैं और उन्होंने अक्षय कुमार का बचाव करते हुए ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा ट्रोल्स के पास जिंदगी में कुछ बेहतर करने के लिए है कहां तो वो बस यही सब चीजें कर रहे हैं। लोगो को इतनी बात तो खुद ही समझनी चाहिए कि कैरियर के शुरूआती दिनों में मुझे काफी बॉडी शेम किया गया था,जबकि मैंने 30 किलो वजन कम किया था।
1571392402 son
सोनाक्षी ने आगे कहा मेरी अक्षय के साथ बहुत अच्छी दोस्ती और वर्किंग इक्वेशन हैं। वो एक दोस्त के बारे में बात कर रहे थे ना कि किसी रैंडम पर्सन के बारे में टिप्पणी कर रहे थे। वह जेंटलमैन हैं। 
1571392442 sonakshi akshay 0
जब मुझे जिसके संदर्भ में अक्षय ने वह बात कही ,जब मुझे कोई परेशानी नहीं तो मुझे नहीं लगता किसी और को इसकी टेंशन लेनी चाहिए। लोगों को इस बात का कोई पतंगड़ नही बनाना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।