अक्षय कुमार ने गोविंदा को लेकर कृष्णा अभिषेक पर ली चुटकी, कहा- 'सब नकली है लेकिन...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार ने गोविंदा को लेकर कृष्णा अभिषेक पर ली चुटकी, कहा- ‘सब नकली है लेकिन…’

‘द कपिल शर्मा शो’ में अक्षय कुमार ने कृष्णा अभिषेक की जमकर टांग खिंचाई की। अक्षय ने कृष्णा

द कपिल शर्मा शो में एक बार फिर से हंसी के ठहाके लगाने के लिए अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए पहुंचने वाले हैं। अक्षय के साथ कपिल के शो में सारा अली खान और फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचने वाले हैं। शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार का अतरंगी अंदाज देख लोग दंग हो रहे हैं। इस दौरान अक्षय शो की ‘सपना’ यानी कृष्णा अभिषेक की टींग खींचते दिखाई देंगे। साथ ही उनकी और मामा गोविंदा के बीच अनबन को लेकर भी ताना मारते हैं। जिसके बाद कृष्णा कुछ बोल नहीं पाते हैं। 
अक्षय कृष्णा से कहते हैं कि कभी नकली अमिताभ जी बनता है, कभी नकली जैकी दादा। सब नकली। लेकिन मामा से पंगा असली लिया है। अक्षय कुमार की ये बात सुनकर कृष्णा एकदम चुप रहे हैं। वहीं सारा अली खान जोर-जोर से हंसने लगती हैं। कृष्णा अभिषेक अपना मुंह छिपाते रह जाते हैं। 
 
बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के परिवार ने 2016 से एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की है। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा जब द कपिल शर्मा शो पर गेस्ट के तौर पर आए थे तब कृष्णा ने वो एपिसोड ही स्किप कर दिया था। 
1639809926 atrangi re akshay dhanush sara 1200
कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह से सुनीता की पहचान को लेकर सवाल किया गया था तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, वैसै आपको मुझसे पूछना है तो प्रियंका चोपड़ा का पूछो, कैटरीना का पूछो, ये सुनीता कौन है। मैंने अपना नाम खुद कमाया है। मेरी पहचान किसी की पत्नी के रूप में नहीं की जाती। 
1639810046 krushna abhishek 1
द कपिल शर्मा शो पर जब बंटी और बबली 2 की कास्ट आई थी, तब कृष्णा ने उनसे कहा था कि मेरे को फिल्म इंडस्ट्री का सब पता रहता है, मेरी पूरी फैमली फिल्म इंडस्ट्री में है। वो अलग बात है आज-कल मैं फैमली में नहीं हूं। द कपिल शर्मा शो पर इस हफ्ते गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार और सारा अली खान आने वाले हैं। फिल्म अतरंगी के प्रमोशन के लिए जब अक्षय कुमार आएंगे तो जमकर एंटरटेनमेंट दर्शकों को मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।