अक्षय कुमार-स्टारर राम सेतु को लेकर मेकर्स ने बदला अपना मन, अब यहां रिलीज होगी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार-स्टारर राम सेतु को लेकर मेकर्स ने बदला अपना मन, अब यहां रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार की 2 फिल्में फ्लॉप होने के बाद खबरें थी कि अब रामसेतु को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

अक्षय कुमार की
लगातार दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद एक्टर की ब्रांड वेल्यू कम होती जा रही हैं।
ऐसे में फिल्म मेकर्स एक्टर की अपकमिंग फिल्म को रिलीज को लेकर सोच में डूबे हुए
है। ऐसे में खबरें थी कि एक्टर की मचअवेटेड फिल्म रामसेतू को बच्चन पांडे और
सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज किया
जाएगा।

1655530766 288284684 438802598068895 3405917626224193213 n

हालांकि अब इस फिल्म
को लेकर नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर खिलाड़ी के फैंस बहुत खुश होने वाले
है। रामसेतू के मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज को लेकर अपना मन बदल लिया है।
उन्होंने सभी चौंकाते हुए ये ऐलान किया है कि रामसेतू अब थियेटर पर ही रिलीज होगी।
इसी के साथ मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

1655530777 288539894 1042414233073748 3043412381897764170 n

खबरों के मुताबिक
अक्षय कुमार स्टारर बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल ना
दिखा पाने के बाद अब उनकी आगामी फिल्म रामसेतू को ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि अब
मूवी के मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने की बात कह दी है। इस बात
की जानकारी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श
ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।

तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसके कैप्शन में
उन्होंने लिखा
, ‘राम सेतु सिनेमाघरों में रिलीज होगी, ओटीटी पर नहीं। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रामसेतु थिएटर्स में रिलीज होगी, न कि किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जैसा कि अभी तक सोशल
मीडिया पर कयास लगाया जा रहा था। राम सेतु दिवाली 2022 सिनेमाघरों में सेलिब्रेट
करेगी
, जैसा कि वादा किया गया था। प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने
साफ कह दिया है।

1655530808 288688194 580868496704692 1668301088122145190 n

बता दें कि रामसेतू की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट के बारे में होगी। जिसका
किरदार मूवी में अक्षय कुमार निभा रहे हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म राम सेतु के
अस्तित्व से जुड़े तमाम सवालों के जवाब तलाशेगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन
फर्नांडीज और नुसरत भरुचा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज
नहीं किया गया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।