आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच होगी सीधी टक्कर, अगस्त में लाल सिंह चड्ढा से टकराएगी रक्षा बंधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच होगी सीधी टक्कर, अगस्त में लाल सिंह चड्ढा से टकराएगी रक्षा बंधन

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की रिलीज डेट जारी कर दी है। ऐसे में अक्षय

अगस्त महीने में
बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा क्लैश देखने को मिलने वाला है। आमिर खान पिछले काफी समय
से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म 11 अगस्त
को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस कोरोनाकाल से करते आ रहे
है। मगर अब जाकर फाइनली फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

1655366200 51041

हालांकि इसी बीच
बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी मचअवेटेड फिल्म रक्षाबंधन की
रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। रक्षाबंधन की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस काफी
कन्फ्यूज हो गए है। अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन भी 11 अगस्त को
रिलीज होने जा रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला
है।

1655366221 fad359f0 7f0c 11eb a521 5690e531c9d5 1615098070764 1620814800135

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन का रिलीज
डेट के साथ एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में
लिखा,
आप सभी के लिए बंधन के शुद्धतम रूप की एक कहानी
लाना जो आपको आपकी याद दिलाएगी! रक्षाबंधन 11 अगस्त
, 2022 को
सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
रिटर्न टू फीलिंग्स” प्रोमो वीडियो में मूवी का टाइटल लोगो और म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है।

बता दें कि अतरंगी रे के डायरेक्टर आनंद एल राय द्वारा निर्देशित रक्षाबंधन
भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर बेस्ड है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट
भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। यह जोड़ी इससे पहले टॉयलेट
: एक प्रेम कथा
में नजर आ चुकी है। इनकी जोड़ी को फैंस  ने
खूब पसंद किया था और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

1655366232 205248793 237400754523701 2276198473924330752 n

वहीं लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान और करीना कपूर खान अहम रोल में दिखाई देंगे।
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म
फॉरेस्ट गम्पका आधिकारिक रीमेक है। ये
फिल्म प्रोटागोनिस्ट्स की यात्रा के अलग-अलग टाइम पीरियड में फैली है। इस फिल्म से
साउथ एक्टर नागा चैतन्य अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

1655366598 laal singh chaddha aamir kareena naga 1200

गौर करने वाली बात
ये है कि अक्षय कुमार की लगातार दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद फैंस को उनकी अगली
रिलीज रक्षाबंधन से काफी उम्मीद है लेकिन आमिर की लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी फैंस
के बीच अलग ही क्रेज बना हुआ है। दोनों ही स्टार जब भी बड़े पर्दे पर आते है तो
कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देते है ऐसे में खिलाड़ी कुमार और मिस्टर
परफेक्शनिस्ट के बीच यह बॉक्स ऑफिस वॉर वाकई
काफी दिलचस्प होने वाली हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।