अक्षय कुमार स्टारर कटपुतली के मेकर्स को हुआ मुनाफा, इतने करोड़ में बिके फिल्म के ओटीटी राइट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार स्टारर कटपुतली के मेकर्स को हुआ मुनाफा, इतने करोड़ में बिके फिल्म के ओटीटी राइट्स

अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘कठपुतली’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिलहाल भले

अक्षय कुमार के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है। एक्टर की तीनों फिल्में बॉक्स
ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। ऐसे में अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म को थियेटर की
वजह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना लिया है। अक्षय अपनी आगामी फिल्म
कठपुतली से ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर
से भरा ट्रेलर भी रिलीज किया गया जो फैंस को काफी पसंद आया था।

Photos: Akshay Kumar gave a stellar performance at the trailer launch event  of 'Cuttputlli'

दरअसल, अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म कठपुतलीको लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिलहाल भले ही
सिनेमाघरों में अक्षय की फिल्में कमाल न दिखा पाई हों लेकिन कठपुतली मेकर्स के लिए
मुनाफे का सौदा साबित होती नजर आ रही है। इसके ट्रेलर को तो दर्शकों की अच्छी
प्रतिक्रिया मिली ही है
, अब जानकारी सामने आ रही है कि इसके ओटीटी
राइट्स को लेकर भी मेकर्स को अच्छी डील मिल गई है।

Akshay Kumar starrer crime thriller Cuttputlli trailer to be launched on  August 20 : Bollywood News - Bollywood Hungama

जानकारी सामने आई है कि इस अक्षय की फिल्म कठपुतलीके लिए मेकर्स ने
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ 125 करोड़ की डील की है
, जो अक्षय के हालिया सिनेमाघर के समीकरणों देखते हुए फायदा
का सौदा मानी जा रही है।
कठपुतलीसस्पेंस और थ्रिलर से भरी कहानी होने वाली हैं।
फिल्म में फिर एक बार अक्षय पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।

Akshay Kumar and Rakul Preet Singh wrap up Production 41. Actors thank the  team - Movies News

रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी  कठपुतलीकी कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी की है, जो एक ऐसे सीरियल किलर की खोज कर रहा है जो हर
कत्ल के बाद बॉडी को सार्वजनिक जगहों पर छोड़ देता है। यहां तक कि बॉडी पुलिस को
ढूंढनी नहीं पड़ती बल्कि किसी न किसी जरिए से खुद ही पुलिस के पास पहुंच जाती है।
कठपुतलीको 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज
होगी। इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट बैनर तले किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।