फिल्म 'राम सेतु' से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आउट, सुर्खियों में छाया एक्टर का हैंडसम लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘राम सेतु’ से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आउट, सुर्खियों में छाया एक्टर का हैंडसम लुक

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं,जिस वजह से वह

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं,जिस वजह से वह अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अगामी फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यही नहीं अक्षय कुमार ने बीते दिनों अयोध्या जाकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामसेतु’ का मुहुर्त किया है। अयोध्या में मुहूर्त शूट के बाद अब आख‍िरकार अक्षय कुमार ने फिल्म राम सेतु की शूट‍िंग शुरू कर दी है। साथ ही फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
1617094067 16
अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म ‘रामसेतु’ से अपने फर्स्ट लुक को साझा किया है। अभिनेता ने मंगलवार से इस फिल्म के लिए शूटिंग करनी शुरू कर दी है।

इसे अपने खास फिल्मों में से एक बताते हुए अक्षय ने खुलासा किया है कि वह फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता इसमें लंबे बालों और आंखों में चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रशंसकों से अपने लुक पर प्रतिक्रिया मांगी है।
1617093812 15
अक्षय तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखते हैं,मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक के बनने का सफर आज से शुरू होता है। हैशटैगरामसेतु की शूटिंग शुरू होती है। फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में हूं। इस लुक पर आपके विचार जानना चाहूंगा क्योंकि मेरे लिए यह हमेशा से काफी मायने रखा है।
1617094343 18
फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरूचा भी हैं। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा हैं। फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग मुंबई में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।