अक्षय कुमार ने पीएम मोदी संग बच्चे का दिल छू लेने वाला वीडियो किया शेयर, देखकर खुश हुए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी संग बच्चे का दिल छू लेने वाला वीडियो किया शेयर, देखकर खुश हुए फैंस

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी एक बच्चे के

सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर तो सुर्खियों में छाए ही रहते है
लेकिन इसके अलावा भी वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। एक्टर सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने आगामी फिल्म रामसेतु का
पोस्टर रिलीज किया था जो फैंस को काफी पसंद आया था।

1651556164 akshay kumar

अब सुपरस्टार ने सोशल मीडिया
पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी एक बच्चे के साथ नजर आ रहे
हैं। पीएम मोदी के इस वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है
और पीएम मोदी की खूब तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि पीएम ने उस नन्हें बच्चे का दिन बना दिया है यह उसकी लाइफ के सबसे खास पल होगें।

पीएम मोदी के इस वीडियो को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
वीडियो में पीएम मोदी खड़े हैं और उनका एक हाथ बच्चे के कंधे पर है। बच्चा
हे जन्मभूमि भारतगाना गाता है। बच्चा का गाना सुनकर पीएम मोदी पूरी तरह
उसमें खो जाते है और गाने के साथ-साथ खुद भी उंगलियों से चुटकी बजाने लगते
हैं।वीडियो के लास्ट में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बच्चे की खूब तारीफ करते
हैं। बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त जर्मनी के बर्लिन में हैं। वह यूरोप के 3 देशों
की यात्रा पर हैं।

अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ’दिल खुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अंदाज को देख के। नरेंद्र
मोदी जी आपने उसे उसकी जिंदगी का बेहतरीन पल दे दिया।
इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है। ऐसा पहली बार नहीं
है जब एक्टर ने पीएम मोदी के लिए कुछ पोस्ट किया हो। वह पहले भी कई बार नरेंद्र
मोदी को टैग करते हुए पोस्ट कर चुके हैं। पीएम का लिया हुआ उनका इंटरव्यू भी खूब
सुर्खियों में रहा था।

1651556364 akshay papped at the airport with family

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय जल्द ही रामसेतु, रक्षाबंधन, सेल्फी और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर
आएंगे। वहीं अब इनमें से कई के पोस्टर और रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है।
फिल्म
राम सेतुइस दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म में एक्टर के
अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।