साल 2000 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की
फिल्म ‘हेरा फेरी’ ऐसी आइकॉनिक
फिल्म है जिसका पहला और दूसरा पार्ट काफी पसंद किया गया। इन दिनों इस फिल्म के
तीसरे पार्ट की चर्चा जोरों पर है लेकिन अक्षय कुमार ने फैंस को एक तगड़ा झटका दे
दिया है। अक्षय कुमार ‘हेरी फेरी 3’ में नजर नहीं आएंगे, जिसके बाद उनकी जगह फिल्म में कार्तिक
आर्यन को ले लिया गया है। अब इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी फीस को लेकर एक बड़ी बात
बोली है।
‘हेरा फेरी’ को अक्षय कुमार के बिना शायद सोचा भी नहीं जा सकता है। ऐसे में अक्षय कुमार के इस फिल्म के तीसरे पार्ट में न
होने की खबर आई तो फैंस को यकीन ही नहीं हुआ। हाल ही में अक्षय कुमार ने एक मीडिया
इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘कई लोगों की तरह
मेरी भी फिल्म को लेकर अच्छी यादें हैं। मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि इतने सालों
में फिल्म का पार्ट 3 नहीं बना।‘
अक्षय कुमार ने बताया कि
वो फिल्म की स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे और इसलिए उन्होंने इसे करने से मना कर
दिया।
अब भले ही अक्षय
कुमार का ये कहना है कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट
इस तरह भी आ रही थी कि अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा मोटी फीस की
डिमांड कर रहे थे, जिस वजह से ही उनकी जगह फिल्म में कार्तिक आर्यन को ले लिया
गया। इसी बीच अब अपनी फीस को लेकर भी अक्षय कुमार बड़ी बात बोलते हुए नजर आए।
हाल ही में एक
मीडिया इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार का कहना था, ‘मैं एकदम नए तरीके से
शुरुआत करना चाहता हूं और मैंने ये शुरू भी कर दिया है। हमें ये समझना जरूरी है कि
लोगों को क्या चाहिए। मुझे अपनी फीस 30-40 कम करनी होगी।‘ बता
दें कि अक्षय कुमार की बैक टू बैक इस साल कई फिल्में रिलीज हुई है, लेकिन बॉक्स
ऑफिस कमाई के मामले में ये फिल्में ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
माना तो यहीं जा
रहा है कि लगातार अपनी फिल्मों की ये हालत देखते हुए अक्षय कुमार ने अपनी फीस
के साथ साथ कुछ चीजों में बदलाव करने का मन बनाया है, लेकिन इसमें तो कोई दो राय
नहीं है कि अक्षय कुमार के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में नजर नहीं आने से फैंस काफी ज्यादा निराश है।