बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसने दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ा दिया है। ये फिल्म अक्षय की ही फिल्म ओएमजी का दूसरा पार्ट है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। पहले फिल्म में अक्षय भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आए थे, वहीं इस बार वो भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं।
‘ओह माय गॉड 2’ 11 अगस्त को देशभर में रिलीज होनी है, लेकिन फिल्म रिलीज के बिल्कुल करीब आकर सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चक्करों में फंस गई है। दरअसल, लोगों की आस्था और धर्म पर आधारित फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की एक्जामिनिंग कमिटी ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। इसी के साथ उन्होंने मूवी को दोबारा से देखने के लिए रिवाइजिंग कमिटी के पास भेज दिया था।
वहीं, अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 को देखने के बाद इसे ‘A’ यानी एडल्ट सर्टिफिकेट देने की बात कही है। इतना ही नहीं रिवाइजिंग कमिटी ने फिल्म के मेकर्स को ‘ओह माय गॉड 2’ में पूरे 20 कट लगाने का सुझाव भी दिया है। मगर CBFC द्वारा सुझाए गये तमाम बदलावों और फिल्म के लिए प्रस्तावित ‘A’ सर्टिफिकेट फिल्म के मेकर्स को मंजूर नहीं हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गये तमाम बदलावों के बाद ही ‘ओह माय गॉड 2’ को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है। मगर नई जानकारी के मुताबिक, ओएमजी 2 के मेकर्स को CBFC की तरफ से बताए तमाम बदलाव और ‘A’ सर्टिफिकेट वाली बात बिल्कुल पसंद नहीं आई है, इसी को देखते हुए मेकर्स जल्द ही सेंसर बोर्ड टीम के साथ एक मीटिंग करना चाहते हैं।
सबसे पहले बता दें कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘ओह माय गॉड 2’ धर्म या आस्था पर बेस्ड फिल्म नहीं है बल्कि इस फिल्म का मुख्य मुद्दा सेक्स एक्जुकेशन है। सेक्स एक्जुकेशन और धर्म को लेकर बनी इस मूवी को लेकर सेंसर बोर्ड सोच समझकर फैसला लेना चाहते हैं क्योंकि ‘आदिपुरुष’ को पास करने के बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस वजह से अब सेंसर बोर्ड टीम के सदस्य कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।