अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। इस साल वह एक या दो नहीं बल्कि कई सारी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिलहाल अक्षय की अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पूरी तरह रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच अभिनेता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में एक्टर को फटेहाल देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है।
खिलाड़ी कुमार आजकल साउथ ही फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसके सेट से एक्टर की एक तस्वीर लीक हो गई है। इस साल अप्रैल में एक्टर ने सुपरहिट तमिल फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू की है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद कर रही हैं जिन्होंने तमिल वर्शन में भी निर्देशन किया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में अभिनेता लम्बे बालों में एक मिट्टी के घर के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं। हाथ में चाय का कप लिए अक्षय घर के बाहर सीढ़ियों के पास फर्श पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साइड में बच्चे और महिलाएं दिख रही है। अपने पसंदीदा एक्टर के इस लुक को भी फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और इस फोटो को इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल भी कर रहे है।
बता दें कि फिल्म सोरारई पोटरु एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा की अबुंदतिया एंटरटेनमेंट और सूर्या की डी 2 एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिलहाल फिल्म का हिन्दी नाम अभी तक तय नहीं किया गया है।
साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु में अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान को कास्ट किया गया है। इस मूवी में पहली बार अक्षय और राधिका एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इससे पहले राधिका मदान फिल्म अंग्रेजी मीडियम, मर्द को दर्द नहीं होता और शिद्दत में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अक्षय के अलावा फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद और आशुतोष राणा अहम रोल में हैं। इसके अलावा इस साल एक्टर फिल्म रामसेतू और सेल्फी में दिखाई देने वाले हैं।