अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का धमाकेदार मोशन पोस्टर आते ही हुआ वायरल, इस दिन आएगा ट्रेलर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का धमाकेदार मोशन पोस्टर आते ही हुआ वायरल, इस दिन आएगा ट्रेलर

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी अपनी रिलीज़ से पहले से ही खूब सुर्खियां बटोर

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी अपनी रिलीज़ से पहले से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। अब साल 2020 में रिलीज़ हो रही अक्षय कुमार की इस पहली फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। साथ ही , मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ करने की तारीख की भी घोषणा कर दी है। 
1583054717 ezgif.com webp to jpg (79)
मोशन पोस्टर की बता की जाए तो इसमें अक्षय कुमार पुलिस के गेटअप में नजर आ रहे है। आंखों पर काला चश्मा लगाए अक्षय के हाथ में बन्दूक नजर आ रही है और वो निशाना लगाते हुए दिखाई दे रहे है। ये पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
1583054725 ezgif.com webp to jpg (80)
मोशन पोस्टर में अक्षय के बैकग्राउंड में तीन हेलीकॉप्टर भी उड़ते हुए दिख रहे हैं और बहुमंजिला इमारतों से धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है फिल्म एक्शन से भरपूर है और फिल्म में रोहित शेट्टी का धमाकेदार स्टाइल निर्देशन दर्शकों को भरपूर रोमांच देगा। 
1583054733 ezgif.com webp to jpg (81)
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ करते हुए कैप्शन में जानकारी दी है कि कल यानी 2 मार्च को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार रोहित शेट्टी ने फिल्म का ट्रेलर कुछ कुछ करीबी दोस्तों और मीडिया के लोगों को दिखाया है। 
फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर करीब 4 मिनट लंबा है और ये ट्रेलर किसी बॉलीवुड फिल्म का सबसे लम्बा ट्रेलर होगा। ट्रेलर लांच इवेंट में फिल्म की टीम के साथ  ‘सिंघम’ स्टार अजय देवगन, ‘सिम्बा’ स्टार रणवीर सिंह के आने की भी उम्मीद की जा रही है। दोनों ने इस फिल्म में कैमियो रोल भी निभाया है। 
1583054740 ezgif.com webp to jpg (78)
फिल्म में कैटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ और विवियन भटेना भी अहम किरदारों में हैं। ये फिल्म पहले  27 मार्च को रिलीज होने वाली थी पर अब इसे  24 मार्च को शाम 6 बजे रिलीज किया जा रहा है। 
1583054812 ezgif.com webp to jpg (82)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।