3D में रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म Bell Bottom, एक्टर ने की आधिकारिक घोषणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3D में रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म Bell Bottom, एक्टर ने की आधिकारिक घोषणा

बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के थमने के बाद बेलबॉटम सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली पहली

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम’ मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से अन्य फिल्मों की ही तरह इसकी भी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई। अब यह फिल्म 19 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ हमने आपको बताया था कि ये फिल्म 3D में रिलीज हो सकती है। अब इस खबर को पुख्ता करत हुए अक्षय कुमार ने इसे 3D में रिलीज करने की घोषणा की है। 


1627900627 akshay kumar in bell bottom 0

बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के थमने के बाद बेलबॉटम सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म बन गयी है। वहीं, अक्षय की भी इस साल यह पहली रिलीज़ है। अक्षय ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी देते हुए लिखा- 19 अगस्त को पूरे फील के साथ रोमांच का अनुभव कीजिए।

 बेलबॉटम 3डी में भी आ रही है। हालांकि, ऐसी ख़बरें आ चुकी थीं कि फ़िल्म को 3डी में रिलीज़ किया जा सकता है, मगर अब आधिकारिक एलान के बाद यह कन्फ़र्म हो गया है। अगर बड़े पर्दे पर अक्षय की फ़िल्मों की बात करें तो आख़िरी फ़िल्म गुड न्यूज़ है, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी। पिछले साल 2020 में उनकी फ़िल्म लक्ष्मी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी थी। 

1627900865 after bachchan pandey akshay kumar postpones bell bottom to april 2021 heres why 001

बता दें, अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग महज 35 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। फिल्म की शूटिंग के लिए वह यूनाइटेड किंगडम गए थे जहां उन्होंने शुरू से अंत तक लगातार फिल्म की शूटिंग की और 35 दिनों में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली। 1980 के समय पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका अदा कर रहे हैं और इस लुक में बेहद दमदार नजर आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।