बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दिवाली 2021 पर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट पिछले साल दो बार टलने के बाद फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ अब रिलीज होने को तैयार है। वहीं इन दिनों फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। इस दौरान हाल ही में अक्षय कुमार ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
जय-वीरू मोमेंट किया रीक्रिएट
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने शोले के जय-वीरू मोमेंट को रीक्रिएट किया है। खिलाड़ी कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को पोस्ट किया है। फोटो में रोहित शेट्टी बाइक चला रहे हैं तो वहीं, अक्षय कुमार उनकी बाइक के पीछे खड़े हैं। यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, लेकिन काफी अच्छी लग रही है।
तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, हमारा जय-वीरू मोमेंट, जब रोहित शेट्टी ने कारों को उड़ाने से ब्रेक लिया। मगर तूफानी एक्शन के लिए 5 नबंवर को सूर्यवंशी को सिनेमाघरों में जरूर देखें।
गौरतलब है रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ इन दिनों ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ दमदार एक्शन करती नजर आएंगी। वैसे ये कोई पहली बार नहीं इससे पहले भी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है।
मालूम हो इस फिल्म का ‘मेरा यारा’ गाना रिलीज हो चूका है। यह एक रोमांटिक गाना है। गाने में अक्षय और कैटरीना के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। वैसे इस फिल्म में दोनों 11 साल बाद पहली बार काम कर रहे हैं। वहीं फैंस सूर्यवंशी को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।