अक्षय कुमार बोले : बीवी रोज़ ताना मारती है..एक भी अवार्ड नहीं जीतते! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार बोले : बीवी रोज़ ताना मारती है..एक भी अवार्ड नहीं जीतते!

NULL

कहते है आदमी घर से बाहर नेता हो या अभिनेता या फिर कितनी भी बड़ी पोस्ट का अफसर पर घर में बीवी के सामने वो ‘पति’ ही होता है। अब इस सर्वयापी सत्य से भला अक्षय कुमार कैसे बच पाते है। अपने शानदार व्यक्तित्व और बेमिसाल अभिनय के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में एक बड़ा ही रोचक किस्सा शेयर किया है।

7 37वो बताते है की कभी उनकी पत्नी ट्विंकल उन्हें रोजाना ताने मारा करती थी की इतने बड़े एक्टर बनते हो पर तुमने आज तक एक भी अवार्ड नहीं जीता और साथ ही उन्हें अपने सास ससुर यानी डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का उदाहरण भी दिया करती थी जो कई सारे अवार्ड्स जीत चुके।

3 166अब जब वो नेशनल अवार्ड जीत चुके है तो उनसे पूछा गया की आपको अवार्ड जीतने पर सबसे ज्यादा किस बात की ख़ुशी है तो उन्होंने अपने ख़ास ‘चुटीले अंदाज़ में कहा की ‘ अवार्ड जीतने के बाद मेरी बीवी शांत हो गयी है ये मेरे लिए सबसे ख़ुशी की बात है।’

5 97अक्षय और ट्विंकल को बॉलीवुड में सबसे मज़ेदार कपल में से एक माना जाता है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने शादी के 15 साल का साथ पूरा कर लिया है और दोनों की शादी आज भी मज़बूत है। टचवुड किसी की नज़र ना लगे।

2 219अक्षय ने जिस तरह परिवार और काम के बीच तालमेल बैठाया है ये उन्हें एक परफेक्ट फैमिली मैन बनाता है। परिवार के साथ समय बिताने को अक्षय बेहद प्राथमिकता देते है पर काम को लेकर भी उतने ही फोकस रहते है।

6 68अक्सर अपने परिवार के साथ वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते है। अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर उनके ट्वीट बेहद मजेदार होते है जो दर्शाता है की वो कितना खुशहाल पारिवारिक जीवन बिता रहे है।

4 167अक्षय बेहद मजाकिया अंदाज़ में कहते है की अगर उन्हें कोई जोरू का गुलाम कहे तो उन्हें बुरा नहीं लगता बल्कि उन्हें ख़ुशी होती है की वो उन मर्दों में से नहीं है जिन्हे अपनी बीवी एक टेंशन या मुसीबत लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।