'कॉफी विद करण 7' में अक्षय कुमार ने किया खुलासा, पत्नी ट्विंकल के इंस्टाग्राम पर नजर रखते है अक्की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कॉफी विद करण 7’ में अक्षय कुमार ने किया खुलासा, पत्नी ट्विंकल के इंस्टाग्राम पर नजर रखते है अक्की

‘कॉफी विद करण 7’शो में आए अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ से जुड़ी हुई कई बातें शेयर की

करण जौहर का चैट
शो
कॉफी विद करण 7′ शुरू से ही चर्चा में बना हुआ है। शो के हर एपिसोड को लोग
खूब पसंद कर रहे है। सेलेब्रिटी के साथ कॉफी पीते पीते तमाम तरह की फिल्मी और
पर्सनल गॉसिप लोगों को जमकर एंटरटेन कर रही है। हाल ही में
कॉफी विद करण 7′ में खिलाड़ी अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार
सामंथा रुथ प्रभु की धमाकेदार एंट्री हुई थी। दोनों को साथ में देखकर फैंस भी काफी
खुश हुए थे। शो के दौरान ही खिलाड़ी कुमार ने कई बातें शेयर की जिसे जानकर लोगों
को भी हैरानी हो रही है ।

1658471319 2019 2$largeimg14 thursday 2019 140924767

कॉफी विद करण 7′ में शिरकत करने आए सेलेब्रिटी की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की बातें सामने आ ही जाती है । इन गॉसिप को जानने में लोग भी हमेशा तैयार रहते
है। हाल ही में शो में आए अक्षय कुमार ने भी अपनी लाइफ से जुड़ी हुई कई बातें शेयर की
, जिसपर करण के साथ साथ लोगों को भी काफी हैरानी हुई।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7′ में बताया कि वो अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के सोशल मीडिया पर
उन्हें स्टॉक करते रहते है । साथ ही उन्होंने बताया कि वह ट्विंकल खन्ना के इंस्टाग्राम
पर अपनी नजर रखते हैं।

1658471329 akshay kumar and twinkle khanna welcome 2019 in the most contrasting ways and here’s what they have to say

बॉलीवुड एक्टर
अक्षय कुमार यहीं नहीं रूके, अक्षय ने शो में एक के बाद कई खुलासे किए । अक्षय ने
कॉफी विद करण 7′ में यह भी बताया कि वह ट्विंकल खन्ना के आगे हाथ जोड़ते हैं और तो और अपनी पत्नी के पैर भी पड़ते हैं। शो के दौरान करण जोहर के एक सवाल पर अक्षय
कुमार ने जवाब देते हुए बताया कि कभी कभी ट्विंकल खन्ना को समझाने के लिए उन्हें उनके पैर तक छूने पड़ते हैं। अक्षय ने यह भी बताया कि अपनी पत्नी को कुछ
समझाने में उन्हें करीब दो से तीन घंटे लग जाते हैं।

1658471340 2021 5$largeimg 1561165607

एक्ट्रेस ट्विंकल
खन्ना लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है और फिलहाल तो उनका एक्टिंग में वापसी करने
का कोई इरादा नहीं है । ट्विंकल खन्ना कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती
है । ट्विंकल खन्ना एक राइटर बन गई है और अपनी लिखी किताबों के जरिए कई मुद्दों पर
बात कर चुकी है । कभी कभी ट्विंकल को इस वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आना पड़ता है।

1658471353 akshay kumar 3

वहीं अक्षय के
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली
है । इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘द कैप्सूल गिल’ भी रिलीज होने वाली है जिससे एक्टर का
पहला लुक कुछ दिनों पहले ही लोगों के सामने आ चुका है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।