अक्षय कुमार को आयकर विभाग से मिला सम्मान पत्र, एक बार फिर बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार को आयकर विभाग से मिला सम्मान पत्र, एक बार फिर बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर

अक्षय कुमार बॉलीवुड के व्यस्त एक्टर्स में से हैं। इन सबके बीच अक्षय को लेकर कई बार ये

अक्षय कुमार का नाम
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर के तौर पर लिया जाता है। जहां बाकि स्टार्स
साल में एक या दो फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती है वहीं हर साल अक्षय की 4 से
5 फिल्में रिलीज होती है। एक्टर
की एक फिल्म का
प्रमोशन खत्म होता नहीं कि वह अगली फिल्म की शूटिंग में जुट जाते हैं। इसी वजह से अभिनेता
के टाइम मैनेजमेंट का हर कोई कायल है।

1658660194 73 akshay kumar

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि वो इन सबके बीच भी अपनी फैमली के साथ समय
बिताने के लिए वेकेशन का समय भी निकाल लेते है। एक्टर की इस बात का हर बॉलीवुड से
लेकर आम आदमी तक दीवाना है। वहीं एक्टर को लेकर कई बार यह खबरें सामने आ चुकी है
कि वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर हैं। इसी संबंध में अब आयकर
विभाग ने उन्हें सम्मानित किया है।

1658660221 akshay papped at the airport with family

फिलहाल अक्षय कुमार इंग्लैंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर हैं। उन्हें आयकर
विभाग की तरफ से एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। हालांकि उनकी
गैरमौजूदगी में उनकी तरफ से उनकी टीम ने यह सम्मान पत्र लिया।

1658660235 294164994 1106904260170416 1758768343433364218 n

खास बात यह है कि पिछले पांच सालों से वह लगातार भारत के सबसे अधिक टैक्स देने
वाले लोगों में शामिल रहे हैं। इससे पहले भी अक्षय को इस सम्मान से सम्मानित किया
जा चुका है। अभिनेता हर साल टाइम पर और सबसे ज्यादा टैक्स भरते है। आज अक्षय के
पास सबसे अधिक फिल्में हैं
, साथ ही साथ वे विज्ञापन जगत पर भी राज कर रहे
हैं।

1658660246 288215200 1136457870251266 3920514576203143097 n

वर्क फ्रंट की
बात करें तो अक्षय कुमार इस वक्त जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा अभिनेता की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म
में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। वहीं इसके अलावा अक्षय के पास कई सारी
फिल्में पाइपलाइन में है जिनमें सेल्फी, रामसेतू, ओह माई गॉड 2, बड़े मियां छोटे
मियां और सूर्या की फिल्म
सोरोरई पोतरूके हिंदी रीमेक में भी अक्षय
नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।