बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार अब एक फिल्म के लिए चार्ज करेंगे इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार अब एक फिल्म के लिए चार्ज करेंगे इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रनरेट कायम रखने के बाद अब खबर आ रही है की अक्षय कुमार एक

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है और एक के बाद एक उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही है। जहां अन्य सुपरस्टार्स साल में 1 या 2 फिल्में कर रहे है वहीँ अक्षय कुमार साल में 3-4 पूरी कर रहे है। साथ ही आपको बता दें अक्षय 60 दिनों के भीतर ही एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते है।  
1564661881 41338792 510436926095864 8784242208441847845 n
 अक्षय कुमार के काम करने का तरीका अन्य फ़िल्मी सितारों से बेहद अलग है और वो खुद को किरदार में ढालने के लिए ना ही खुद को महीनों कमरे में बंद करते है ना ही खास ट्रेनिंग लेते है। 
1564661888 1
अक्षय कुमार ने बीते सालों में भारतीय दर्शकों के ऊपर और सामाजिक मुद्दों पर सटीकता से कब्जा किया है। टॉयलेट : एक प्रेम कथा, पैडमैन, एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों से अक्षय कुमार ने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है। 
1564661894 67122172 118471056117037 3154870105951827970 n
बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रनरेट कायम रखने के बाद अब खबर आ रही है की अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 54 करोड़ की भारी-भरकम फीस चार्ज करने वाले है। हाल ही में मशहूर मैगज़ीन फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलिब्रिटीज लिस्ट – 2019 में शुमार किया था। 
1564661901 49854164 2108497332540779 3376807447286502866 n
अक्षय कुमार इस लिस्ट में अकेले भारतीय थे और अब उनकी इस नयी फीस ने साबित भी कर दिया है कि वो इस कमाई के हकदार है। 
1564661910 53349998 1995455034083521 446699219347658248 n
एक खबर के अनुसार अक्षय कुमार को 9 अंक से काफी प्यार है और जब वो राउडी राठौर कर रहे थे तो उन्होंने मेकर्स से 27 करोड़ रूपए चार्ज किया था लेकिन वो साल 2012 की बात थी अब अक्षय कुमार ने 54 करोड़ रूपए की डिमांड सामने रखी है। 
1564661915 66285907 518232862252687 316268097433365934 n
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अक्षय कुमार जल्द मिशन मंगल में नजर आयने वाले साथ ही फिल्म गुड न्यूज़ में वो करीना कपूर के साथ नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।