Akshay Kumar और Nora Fatehi को 'ऊ अंटावा' का हुक स्टेप करना पड़ा भारी, नेटिजन ने लगाई जमकर क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akshay Kumar और Nora Fatehi को ‘ऊ अंटावा’ का हुक स्टेप करना पड़ा भारी, नेटिजन ने लगाई जमकर क्लास

हाल ही में, बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों द एंटरटेनर्स टूर’ के लिए नोरा फतेही और अन्य स्टार्स के साथ अमेरिका में हैं। वहां से डांसिंग क्वीन नोरा संग अक्षय का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु के ‘पुष्पा: द राइज’ के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘ऊ अंटावा मावा’ पर किलर मूव्स करते दिख रहे हैं।
1678528008 330355622 2548038978685913 2154932771183453839 n
बता दें कि ‘द एंटरटेनर्स टूर’ एक यूएस कॉन्सर्ट टूर है, जिसमें अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, सोनम बाजवा, नोरा, अपारशक्ति खुराना और स्टेबिन बेन जैसे स्टार्स शामिल हुए हैं। अमेरिका के अटलांटा से एंटरटेनर्स ने 3 मार्च को अपनी यात्रा शुरू की थी। वहां से नोरा और अक्षय का डांस वीडियो सामने आया है।

सामने आए वीडियो में अक्षय और नोरा जबरदस्त डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। नोरा के साथ अक्षय के डांस ने भी लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया है। दोनों के इस डांस परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। डांस परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उस पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
1678528038 329073411 928848971619256 1494114830187345947 n
इस दौरान जहां नोरा रेड आउटफिट में हमेशा की तरह काफी हॉट एंड ग्लैमरस दिख रही हैं। वहीं, ब्लैक पैंट और मैचिंग प्रिंटेड शर्ट में अक्षय भी कम हैंडसम नहीं लग रहे हैं। दोनों ने गले में फूलों की माला भी पहनी हुई है। हालांकि वीडियो में दोनों को ‘ऊ अंटावा मावा’ सॉन्ग पर अल्लू अर्जुन और सामंथा का हुक स्टेप करना भारी पड़ गया है।
1678528069 334678560 1484550478738155 2225398637662186940 n
दरअसल, अक्षय कुमार और नोरा फतेही को अल्लू अर्जुन और सामंथा के हुक स्टेप को करता देख नेटिजन्स भड़क गए हैं और उन्होंने स्टार्स को इस बात को लेकर अपने निशाने पर ले लिया है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “खराब डांस परफॉर्मेंस। सामंथा और अल्लू अर्जुन के डांस के करीब भी नहीं आ सकते।” दूसरे यूजर ने कहा, “क्या अश्लील डांस है।” तो एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा, “सफलतापूर्वक म्यूजिक वीडियो को बर्बाद कर दिया।”
1678528446 screenshot 1
1678528451 screenshot 2
1678528455 screenshot 3
1678528461 screenshot 5
1678528469 screenshot 8
1678528474 screenshot 6
1678528479 screenshot 7
1678528485 screenshot 4
खास बात ये है कि पुष्पा द राइज के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सॉन्ग ने हर जगह धूम मचाई थी और सॉन्ग में अल्लू अर्जुन और सामंथा के डांस स्टेप्स ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। ये डांस नंबर आज भी लोगों को उतना ही पसंद है, ऐसे में अक्षय और नोरा को इस गाने पर हुक स्टेप कॉपी करता देख फैंस नाराज हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।