बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों द एंटरटेनर्स टूर’ के लिए नोरा फतेही और अन्य स्टार्स के साथ अमेरिका में हैं। वहां से डांसिंग क्वीन नोरा संग अक्षय का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु के ‘पुष्पा: द राइज’ के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘ऊ अंटावा मावा’ पर किलर मूव्स करते दिख रहे हैं।
बता दें कि ‘द एंटरटेनर्स टूर’ एक यूएस कॉन्सर्ट टूर है, जिसमें अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, सोनम बाजवा, नोरा, अपारशक्ति खुराना और स्टेबिन बेन जैसे स्टार्स शामिल हुए हैं। अमेरिका के अटलांटा से एंटरटेनर्स ने 3 मार्च को अपनी यात्रा शुरू की थी। वहां से नोरा और अक्षय का डांस वीडियो सामने आया है।
सामने आए वीडियो में अक्षय और नोरा जबरदस्त डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। नोरा के साथ अक्षय के डांस ने भी लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया है। दोनों के इस डांस परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। डांस परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उस पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
इस दौरान जहां नोरा रेड आउटफिट में हमेशा की तरह काफी हॉट एंड ग्लैमरस दिख रही हैं। वहीं, ब्लैक पैंट और मैचिंग प्रिंटेड शर्ट में अक्षय भी कम हैंडसम नहीं लग रहे हैं। दोनों ने गले में फूलों की माला भी पहनी हुई है। हालांकि वीडियो में दोनों को ‘ऊ अंटावा मावा’ सॉन्ग पर अल्लू अर्जुन और सामंथा का हुक स्टेप करना भारी पड़ गया है।
दरअसल, अक्षय कुमार और नोरा फतेही को अल्लू अर्जुन और सामंथा के हुक स्टेप को करता देख नेटिजन्स भड़क गए हैं और उन्होंने स्टार्स को इस बात को लेकर अपने निशाने पर ले लिया है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “खराब डांस परफॉर्मेंस। सामंथा और अल्लू अर्जुन के डांस के करीब भी नहीं आ सकते।” दूसरे यूजर ने कहा, “क्या अश्लील डांस है।” तो एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा, “सफलतापूर्वक म्यूजिक वीडियो को बर्बाद कर दिया।”
खास बात ये है कि पुष्पा द राइज के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सॉन्ग ने हर जगह धूम मचाई थी और सॉन्ग में अल्लू अर्जुन और सामंथा के डांस स्टेप्स ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। ये डांस नंबर आज भी लोगों को उतना ही पसंद है, ऐसे में अक्षय और नोरा को इस गाने पर हुक स्टेप कॉपी करता देख फैंस नाराज हो गए हैं।