पिछले कुछ दिनों से चल रही साउथ और बॉलीवुड के बीच होने वाली बहस में कूदे अक्षय कुमार, कह दी ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिछले कुछ दिनों से चल रही साउथ और बॉलीवुड के बीच होने वाली बहस में कूदे अक्षय कुमार, कह दी ये बड़ी बात

बॉक्स ऑफिस पर टॉलीवूड की फिल्मो की सफलता के बाद से ही लोग बॉलीवुड को टॉलीवूड से तौल

बॉक्स ऑफिस पर टॉलीवूड की फिल्मो की सफलता के बाद से ही लोग बॉलीवुड को टॉलीवूड से तौल रहे है। कभी बॉलीवुड फिल्मो की नाकामयाबी पर तो कभी हिंदी भाषा को लेकर। दोनों इंडस्ट्री में आने वाले इस गैप को लेकर काफी टाइम से बहस चिढ़ी हुई है। पुष्पा: द राइज, आरआरआर और केजीएफ: चैप्टर 2 जैसी फिल्मों की सफलता के बाद से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ सिनेमा के बीच तुलना की जा रही है। 
1653116753 271330261 4904196099631035 5940275016696674183 n
अब इसी बहस के बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी राय दी है।  अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के प्रमोशन में बिजी है।  फिल्म सम्राट यौद्धा ‘पृथ्वीराज’ के जीवन पर आधारित है जिसमें पृथ्वीराज बने अक्षय कुमार नज़र आने वाले है। 
1653116769 280621951 806172553678765 5865232606572583681 n
बहस के बीच, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के बीच हाल ही में हिंदी भाषा को लेकर विवाद हो गया था । अब अक्षय कुमार ने साउथ और बॉलीवुड की बहस में कुछ ऐसा कह दिया है कि जिसे सुनकर कई लोगो को बुरा भी लग सकता है। दरअसल अपनी फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए आये अक्षय कुमार से जब साउथ और हिंदी इंडस्ट्री के बीच कि तुलना को लेकर सवाल किया गया तो अक्षय ने कहा कि उन्हें ‘PAN india’ टर्म ही समझ नहीं आता। 
1653116783 280267113 693039885278998 7418556517552858568 n
अक्षय ने कहा कि उन्हें काफी बुरा लगता है जब लोग दो इंडस्ट्रीज की तुलना करते हैं और अक्षय कहते हैं कि हमें उन्हें एक मानना ​​चाहिए। साउथ सिनेमा के खिलाफ खड़े होने के बाद बॉलीवुड के सूखे जादू के बारे में बात करते हुए, अक्षय ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूँ कि हर फिल्म काम करे, यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ज़रूरी है। मैं अपनी उंगलियों को क्रॉस्ड कर रहा हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि क्या होगा, और यह जो टर्म हम यूज़ करते है ‘Pan India’, ये मेरी समझ के बाहर है।”
1653116849 271699738 481783856633989 2324955255259705070 n
उन्होंने आगे कहा कि ये बहस खत्म होनी चाहिए और लोगों को सेलिब्रिटीज से ये सवाल पूछना बंद करने की जरूरत है। अक्षय ने सवाल करते हुए पूछा, “हम खुद को एक इंडस्ट्री  क्यों नहीं कह सकते, और हमें इसे ‘नार्थ या हिंदी’ कहकर बाँटने की ज़रूरत क्यों है? फिर वो भाषा की बात करेंगे, और फिर उस पर बहस होगी। हम सब की भाषा अच्छी है। हम सभी अपनी मातृभाषा में बात कर रहे हैं, और यह सुंदर है। इसे मुद्दा बनाने की कोई ज़रूरत नहीं है। ,” ।
1653116890 274996596 498454595183995 8374421713272100661 n
अक्षय की आने वाली फिल्म अगले महीने 3 जून को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी मुख्या भूमिका निभाते नज़र आने वाले है।  ये फिल्म साउथ की दो फिल्मो ‘विक्रम’ और ‘मेजर’ के साथ क्लैश करने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।