अक्षय कुमार साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने
जाते है। इस साल भी अक्षय की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज हुई,लेकिन ऐसा देखा गया
है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। हाल ही में अक्षय
कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई जो अपनी रिलीज के पहले से ही
विवादों में बनी हुई थी। अक्षय कुमार की ये फिल्म भी ब़ॉक्स ऑफिस पर अपने सफलता के
झंडे गाड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। इसी बीच अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार अपनी
पहली मराठी फिल्म में काम करने के लिए एकदम तैयार है।
अक्षय कुमार की
फिल्म ‘राम सेतु’ का ब़ॉक्स ऑफिस
क्लैश अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ से हुआ था। ‘राम सेतु’ फिल्म ‘थैंक गॉड’ को कलेक्शन में तो मात दे पाने में सफल साबित हुई लेकिन बजट
के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी। इस तमाम बातों के बीच अब अक्षय कुमार
अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले है। अक्षय ने अपनी पहली मराठी फिल्म का
ऐलान किया है और वो मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के लिए तैयार है।
दरअसल, अक्षय कुमार
निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वेडात मराठे वीर
दौडले सात‘ से अपना मराठी डेब्यू करेंगे। हाल ही में फिल्म का एक इवेंट
आयोजित किया गया था जिसमें फिल्म का कास्ट के अलावा ब़ॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने
भी यहां पर शिरकत की थी। अक्षय कुमार के मराठी डेब्यू की खबर से अब उनके फैंस तो
काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
फिल्म के इंवेंट
में अक्षय कुमार ने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में कहा कि ये उनके लिए एक
सपने के साकार होने जैसा है। बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार वीर मराठा छत्रपति
शिवाजी महराज के रोल में नजर आएंगे। अपने इस किरदार के बार में अक्षय ने कहा कि इस
किरदार को दर्शाना और निभाना खुद में ही एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
बता दें कि इस फिल्म
में सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी ही नहीं बल्कि सात मराठा वीरों की कहानी
को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। खबरों की मानें तो छत्रपति शिवाजी के रोल में अक्षय
का किरदार फिल्म में ज्यादा बड़ा तो नहीं होगा, लेकिन अहम जरूर होगा। साथ ही इस फिल्म
के अगले साल दिवाली पर रिलीज होने की उम्मीद है।