बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। दअरसल काफी समय से अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। यही कारन हैं की अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओएमजी 2 को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड दिख रहे हैं। साथ ही इस फिल्म से अक्षय के फैंस की काफी उम्मीदे भी जुडी हुई हैं। ऐसे में आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर अक्षय कुमार ने बेहद ही ख़ास वीडियो शेयर कर दिया हैं। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा हैं।
दरअसल अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए एक बेहद ही प्यारा सा वीडियो शेयर किया हैं। बता दे की अक्षय कुमार इस वीडियो में अपने दोस्तों संग मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार इस वीडियो में अजीब सा डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने एक कैप्शन भी दिया है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा हैं।
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों के साथ मस्ती करने का कोई मुक़ाबला नहीं…।’ अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर ढेरो प्यार बरसाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बात दे की अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 अगले हफ्ते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। बता दे की फिल्म बहुत सारे कन्ट्रोवर्सी में घिरने के बाद आखिरकार सेंसर बोर्ड से पास हो गयी। साथ ही हाल ही में फिल्म का ट्रैलर भी रिलीज किया गया था।
जिसे दर्शकों का ढेरो प्यार मिलते हुए भी देखा गया था। बता दे की अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ ही सनी देओल की गदर 2 भी उसी दिन रिलीज हो रही हैं। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं की आखिर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल दिखा पाती हैं।