बॉलीवुड एक्टर अक्षय
कुमार की गिनती इंडस्ट्री के फिट एक्टर्स की लिस्ट में होती हैं। खिलाड़ी के नाम
से मशहूर अक्षय अपनी सेहत और फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं। बी-टाउन में वह ऐसे
एकलौते अभिनेता है जो रात को जल्दी सो जाते है और किसी पार्टी में नहीं जाते हैं। इसी
लाइफ स्टाइल की चलते आम इंसान ही नहीं सेलेब्स तक अक्षय के दीवाने है।
अक्षय कुमार सोशल
मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और इस बार अभिनेता ने अपने फैंस के साथ अपनी
वर्क आउट वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद उनके फैंस का मुंह खुला रह गया
है। 55 साल की उम्र में वह वीडियो में बंदरों की तरह उछल कूद करते दिखाई दे रहे है
जो इस उम्र के लोगों के लिए करना शायद नामुमकिन है।
अक्षय कुमार ने
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हाई-ऑक्टेन वर्कआउट करते दिख रहे हैं। क्लिप में उन्हें बंदरों
की तरह झूलते हुए और पुल-अप करते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो के बैकग्राउंड
में उनकी फिल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ का मोटिवेशनल सॉन्ग ‘चख लेण दे’ चल रहा है, जिसे कैलाश खेर ने गाया है। वैसे कैलाश खेर की ये मशहूर सॉन्ग इस क्लिप के लिए
एकदम फिट बैठ रहा है।
अक्षय कुमार का यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है और फैंस इस क्लिप पर
जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। 55 साल की उम्र में अक्षय की फिटनेस देखकर हर कोई दंग
रह गया है वहीं फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अपना हीरो अभी भी तगड़ा है।” एक अन्य फैन ने
कमेंट में लिखा, “हम में से कई लोगों के
लिए प्रेरणा!!” एक अन्य ने लिखा, “ओ पाजी!! तुस्सी ग्रेट हो!”
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतू रिलीज
हुई है जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म अक्षय के अलावा जैकलीन
फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी अहम रोल में नजर आई हैं। इस साल अक्षय की कुल 5
फिल्में रिलीज हुई है जिनमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और कटपुतली
शामिल है।