अक्षय कुमार को मोबाइल चार्ज करते हुए सॉकेट में मिला अजीब सरप्राइज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार को मोबाइल चार्ज करते हुए सॉकेट में मिला अजीब सरप्राइज

अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके घर की दीवार में लगे सॉकेट

अक्षय कुमार कॉमेडी के किंग हैं इस बात में कोई दोराय नहीं है। फिल्मों से लेकर असल जिंदगी तक, अक्षय हर चीज में फैंस को हंसाने का बहाना ढूंढ ही लेते हैं। अब उन्होंने बताया है कि कैसे उनके घर में फोन चार्ज करते हुए एक सरप्राइज मिला।  
दरअसल, अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके घर की दीवार में लगे सॉकेट के पास खाली जगह में एक मेंढक बैठा हुआ है। 

1609585467 135311835 206997974389011 7614246489303060841 n

अक्षय इस फोटो को शेयर करते हुए लिखते हैं, ”मैं अपना फोन चार्ज करना चाहता था लेकिन साफ है कि मुझे कहीं और देखना पड़ेगा। इस वाले में तो किसी और ने कब्जा कर लिया है।”
1609585534 akshay
वैसे ये इंसिडेंट काफी फनी है। यू फ्रॉग का यहां मिलना सबको हैरान कर देता है। इसीलिए ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।