अक्षय कुमार बॉलीवुड
के ऐसे एक्टर में से एक है , जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते है । कोरोना
के कारण करीब दो सालों तक बॉक्स ऑफिस पर कोई मूवी रिलीज नहीं हुई । कोरोना की
रफ्तार धीमे पड़ते ही बड़े पर्दे पर फिल्में रिलीज होने का सिलसिला शुरू होने के बाद भी
सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार की ही रिलीज हुई । हाल ही में अक्षय की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था । यह फिल्म 11 अगस्त को होगी , लेकिन इससे पहले ही अक्षय
की आने वाली एक और फिल्म की चर्चा होने लगी है ।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन ‘ की रिलीज के पहले ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है । जानकारी
के अनुसार, अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कैप्सूल गिल‘ की शूटिंग शुरू
कर दी है। फिल्म ‘कैप्सूल गिल‘ की शूटिंग के दौरान फिल्म
के सेट से अक्षय का लुक सामने आया । फिल्म के सेट से सामने आए अक्षय कुमार के लुक में उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल है । पहली नजर में
देखकर बता पाना काफी कठिन है, कि यह और कोई नहीं, खिलाड़ी अक्षय कुमार है ।
कुमार के सामने आए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ।
तस्वीरों को देखकर अक्षय के फैंस भी उन्हें पहली नजर में पहचान नहीं पा रहे है । इन
तस्वीरों में अक्षय सरदारों की तरह पगड़ी पहनें है और साथ में चश्मा भी लगाए हुए
है । जहां एक तरफ वायरल हो रही इन तस्वीरों में अक्षय को पहचान पाना मुश्किल है ,
वहीं दूसरी ओर फिल्म में अक्षय के इस लुक की जमकर तारीफ भी हो रही है । फैंस को
अक्षय कुमार का फिल्म में यह लुक बेहद पसंद आ रहा है , जिस वजह से अब लोगों की इस
फिल्म को लेकर भी उम्मीदें बढ़ गई है ।
फिल्म ‘कैप्सूल गिल‘ में अक्षय कुमार के
अलावा परिणीति चोपड़ा मुख्य भीमिका में है । इससे पहले अक्षय और परिणीति की जोड़ी फिल्म
‘केसरी‘ में देखने को मिली
थी । फिल्म ‘केसरी‘ को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और अक्षय और परिणीति की जोड़ी भी इस फिल्म में पसंद की गई
थी । फिल्म ‘कैप्सूल गिल‘ में एक बार फिर से इस जोड़ी की बड़े पर्दे पर वापसी होने जा रही है ।
के रानीगंज की कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर जाने से 60 से ज्यादा बच्चे फंस गए थे। जसवंत गिल ने अपनी जान की परवाह
न करते हुए सभी बच्चों की जान बचाई थी । फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत गिल का
किरदार निभाते नजर आएंगे।